हिन्दू धर्म में ताली का विशेष महत्व है, जब भी भगवान की पूजा अर्चना की जाती हैं भक्त ताली के साथ उस आराधना को पूर्ण करते हैं। भगवान की पूजा ताली के बिना अधूरी सी लगती है तथा ताली के साथ घंटी आदि का भी प्रयोग किया जाता है। मंदिरों में जब भक्त एक साथ भगवान की स्तुति करते हैं और ताली बजाते हैं तो अद्भुत अनुभव की अनुभूति होती है तथा मन प्रभु की भक्ति में लीन हो जाता है। पर कई बार आपने देखा होगा कि शिव मन्दिर में भक्त बिना आरती के ही शिव शिवलिंग के समीप तीन बार ताली बजाते हैं, क्या अप जानते हैं कि शिव मन्दिर में तीन बार ताली क्यों बजाते हैं? अगर आपको इस बारें में नहीं पता है तो आपको इस लेख को जरुर पढ़ना चाहिए।
शंकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त उन्हें दूध जल आदि अर्पित करते हैं, उनकी आराधना करते हैं तथा सोमवार का व्रत भी करते हैं। शंकर भगवान को प्रसन्न करना आसान है और वह अपने भक्तो से आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं, यदि किसी व्यक्ति के जीवन में समस्याएँ चल रही तो वह शिव जी की आराधना कर उन समस्याओं से छुटकारा पा सकता है और अपने जीवन को सरल और सुखमय बना सकता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!शिव मन्दिर में तीन बार ताली क्यों बजाई जाती है?
सर्वप्रथम आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि भगवान शिव के समीप हर समय तली बजाना उचित नहीं है क्योकि भगवान शिव अधिकांश समय ध्यान में लीन होते हैं और आपके द्वारा अनिश्चित समय पर ताली बजाना उनकी तपस्या को भंग कर सकता है, इसीलिए केवल आरती के बाद ही ताली बजाना उचित माना जाता है। भगवान शिव तपस्या में रहते हैं इसीलिए उनके सामने स्थित नंदी के कान में मनोकामना मांगी जाती है ताकि उनकी योग तपस्या प्रभावित न हो।
तीन बार ताली बजाने के पीछे का महत्व यह है कि पहली ताली आपकी उपस्थिति को जताती है, दूसरी ताली मनोकामना के रूप में होती है और तीसरी ताली भगवान के चरणों में स्थान मांगने के लिए होती है। प्राचीन मान्यताएं है कि रावण ने भी शिव जी के समीप तीन बार ताली बजाई थी जिसके बाद उसे लंका का साम्राज्य मिल गया था और वह विद्वान् बन गया था, भगवान राम ने रामेश्वरम में शिवलिंग की स्थापना के बाद तीन बार ताली बजाई थी तथा कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने भी सन्तान प्राप्ति के लिए शिव जी के सामने तीन बार ताली बजाई थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –