सपने हर किसी को आते हैं और कर कोई बार सपनों का अनुभव करता है, यदि शास्त्रों की माने तो सपने संकेत देने के लिए आते हैं और यह भविष्य में होने वाली शुभ या अशुभ घटनाओं के बारें में संकेत देते हैं। सपने कई तरह के हो सकते हैं बस उन्हें समझने की जरूरत होती है ताकि हम भविष्य में होने वाली घटनाओं को जान सकें और उसके अनुसार योजना बना सकें। इस आर्टिकल में हम बताएँगे कि सपने में शिवलिंग और नंदी देखना क्या दर्शाता है?
देवो के देव महादेव शिव जिन्हें कई नामो से भी जाना जाता है जैसे शंकर, शिव, महादेव, भोलेनाथ, रूद्र, कैलाशी, शम्भु आदि। भगवान के निराकार रूप को शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है, शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से शिव ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त की सारी परेशानियों और कष्टों को हर लेते हैं। शिवजी को प्रसन्न करना अत्यधित आसान है, प्रतिदिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से और बेल पत्र चढाने से शिव जी प्रसन्न हो जाते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!शिव जी के मन्दिर में शिवलिंग, नंदी यानिकी बैल, गणेश जी आदि देवो की मूर्ति देखने को मिल जाती है। हिन्दू धर्म के हर देवता का वाहन एक पशु या पक्षी होता है उसी उसी प्रकार भगवान शिव का वाह बैल यानिकी नंदी है, माना जाता है कि नंदी के कान में मनोकामना मांगने से मनोकामना जल्द ही पूर्ण होती है।
सपने में शिवलिंग और नंदी देखना?
यदि आपको ऐसा सपना आता है जिसमे आप शिवलिंग और नंदी देखते हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है क्योकि भगवान के दर्शन हमेशा शुभ ही होते हैं। सपने में शिवलिंग और नंदी का दिखना यह दर्शाता है कि भगवान के प्रसन्न होने का संकेत है कि भगवान आपकी भक्ति से या कार्यो से प्रसन्न है और उनकी दृष्टि आप पर बनी हुई है, आपकी मनोकामनाएँ जल्द ही पूर्ण होने वाली है।
भगवान का शिव का वाहन नंदी घर शिव मन्दिर में शिवलिंग के सामने स्थापित होता है और यदि आपको नंदी अपने स्वप्न में दिखाई दे तो यह भी सुख ही माना गया है। नंदी का सपने में दिखना इस बात का प्रतीक है कि आपकी प्रार्थना जल्द ही स्वीकार होने वाली है।
सपने में बैल को लड़ते हुए देखना
यदि आपको ऐसा सपना आता है जिसमे दो बैल आपस में झगड़ रहे हैं तो यह अशुभ माना गया है, जैसा की सपने से ही प्रतीत हो रहा है कि यह सपना हिंसक है जिसमे दो बैल लड़ाई कर रहे हैं तो यह सपना कुछ ऐसा संकेत दे रहा है कि आपके जीवन में कम समय के लिए आपदाएं आ सकती है।
FAQs
यदि आपको सपने में शिव जी का वाहन नंदी दिखाई दें तो यह इस बात का प्रतीक है कि आपके साथ कुछ शुभ होने वाला है, पर यदि आपको बैल लड़ाई करता हुआ दिखाए दें तो यह अशुभ माना गया है।
किसी व्यक्ति को यदि सपने में शंकर भगवान दिखाई देते हैं तो यह इस बात का प्रतिक है कि शंकर भगवान आपसे काफी प्रसन्न है और उनकी कृपा आप पर बनी हुई है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –