आज आप जानेंगे कि नमः शिवाय और ओम नमः शिवाय में क्या अंतर है?
नमः शिवाय और ओम नमः शिवाय में क्या अंतर है?
नमः शिवाय और ओम नमः शिवाय दोनों में कोई अंतर नहीं है। बस इसमें नमः शिवाय के आगे ॐ नहीं है। दोनों का मतलब भगवान शिव को नमन है। धार्मिक ग्रंथो के अनुसार यदि किसी मंत्र या शब्द के आगे ॐ को जोड़ा जाता है तो ऐसा करने से मंत्र पूर्णतया शुद्ध और शक्ति संपन्न हो जाता है, माना जाता है कि ॐ न लगाने से जाप अधूरा रहता है इस लिए हर जाप में ॐ का उच्चारण किया जाता है ताकि जाप पूर्ण रूप से सम्पन्न हो सकें।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!ॐ शब्द हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र शब्द माना गया है यह एक ऐसी मौलिक ध्वनी है जिसे सर्वोच्च शक्तियों का प्रतीक माना जाता आ रहा है। मात्र ॐ का उच्चारण करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है। इसीलिए हर उम्र के व्यक्ति को इसका उच्चारण करना चाहिए साथ ही ओम नमः शिवाय का जाप करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है आपके दुःख दर्द समाप्त हो जाते है।
FAQs
भगवान शिव की पांच पुत्रियों के नाम जया, विषहर, शामिलबारी, देव और दोतलि है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –