उज्जैन हिन्दुओ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यहाँ महाकुम्भ भी आयोजित होता है, यहाँ 12 ज्योतिर्लिंग मेसे एक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित हैं, यह एक मात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है, यहाँ हर दिन भक्तों की भीड़ लगी रहती है क्योकि माना जाता है कि इनके दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो सकते हैं। उज्जैन मध्यप्रदेश में स्थित है तथा यहाँ आसानी से पहुचा जा सकता है, मध्यप्रदेश में कुल 2 ज्योतिर्लिंग स्थित है एक उज्जैन में जिसका नाम है महाकालेश्वर और दूसरा ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग जो यह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित है। इन दोनों ज्योतिर्लिंग तक आसानी से पहुचा जा सकता है, यह लेख महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग से जुड़ा है इसमें आप जानेंगे की उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी कितनी है तथा उज्जैन महाकाल कैसे पहुंचे?
उज्जैन महाकाल कैसे पहुंचे?
उज्जैन काफी बड़ी सिटी है और यहाँ पहुचने के लिए आपको आसानी से कई मार्ग मिल जाते हैं, आप मुख्य रूप से तीन मार्गो से उज्जैन पहुच सकते हैं। हवाई मार्ग, रेल मार्ग, सडक मार्ग।
हवाई मार्ग से उज्जैन
यदि आप उज्जैन से काफी दूर रहते हैं और हवाई मार्ग का चयन करते हैं तो आप सीधे उज्जैन नहीं पहुच सकते हैं, इसके लिए आपको इंदौर के महारानी अहिल्या होलकर हवाई अड्डे की सहायता लेनी होगी क्योकि उज्जैन में कोई हवाई अड्डा नहीं है। उज्जैन का निकटतम हवाई अड्डा इंदौर हवाई अड्डा है जो उज्जैन से 56 किमी दूर है और सड़क मार्ग से इंदौर हवाई अड्डे से उज्जैन पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लगेगा। आप बस या टेक्सी से मन्दिर तक पहुच सकते हैं उज्जैन में इंटर होने के बाद आप 15 से 20 में मन्दिर तक पहुच सकते हैं।
रेल मार्ग
रेल मार्ग से उज्जैन जाने की योजना बनाना भी काफी सुखद क्योकि लगभग हर बड़े शहर से आपको उज्जैन के लिए ट्रेन मिल सकती है। उज्जैन में ट्रेन से आने वाली लोगों की संख्या काफी ज्यादा है इसके आपको लोकल की जगह reservation का विकल्प चुनना चाहिए।
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकालेश्वर मंदिर की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है और आप स्टेशन से मन्दिर तक की दूरी तय करने के लिए ऑटो रिक्शा का उपयोग कर सकते हैं, ऑटो का किराया अधिकतम 20 रूपये पर व्यक्ति हो सकता है।
सडक मार्ग
उज्जैन पहुचने के लिए आप सडक मार्ग का भी उपयोग कर सकते हैं, यदि आप अपने पर्सनल वाहन से उज्जैन जाना चाहते हैं और आपको मार्ग नहीं पता है तो आप Google Map की सहायता से आसानी से उज्जैन ज्योतिर्लिंग पहुच सकते हैं। उज्जैन के लिए कई शहरों में बस उपलब्ध है या फिर आप ट्रेवल एजेंसी की मदद से उज्जैन पहुच सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर वाहन बुक करे और उज्जैन पहुचे यहाँ आपको ठहरने के लिए भी कई होटल्स मिल जाती हैं।
ठहरने के लिए
उज्जैन में यदि आप ठहरना चाहते हैं तो आपको आसानी से होटल मिल जाती है, पुरे शहर में होटल मिलने की सम्भावना है क्योकि यह एक पर्यटन क्षेत्र है और यहाँ पुरे वर्ष ही भक्तो की भीड़ लगी रहती हैं। उज्जैन में होटल के रूम का दाम 300 रूपये से प्रारम्भ होता है और सुविधाओं के आधार पर यह दाम बढ़ता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- 30+ खतरनाक महाकाल महादेव स्टेटस
- 12 ज्योतिर्लिंग के नाम और फोटो
- उज्जैन का पुराना नाम क्या है – Ujjain Ka Prachin Naam Kya Hai
- कोई भी राजा या नेता उज्जैन में रात क्यों नहीं रुकता?