30+ खतरनाक महाकाल महादेव स्टेटस


जय श्री महांकाल दोस्तों! अगर आप भी भगवान शिव के भक्त है और आप भगवान शिव के खतरनाक स्टेटस महाकाल कोट्स की तलाश में है तो आप एक दम सही जगह पर आ पहुचे हैं यहाँ आपको बहुत से महाकाल स्टेटस मिल जाएँगे जिन्हें आप स्टेटस पर लगा सकते हैं। और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Danger Mahakal Status – खतरनाक स्टेटस महाकाल

दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है
लेकिन दुनिया के मालिक महाकाल पर
किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है
जय महाकाल

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

Mahakal Attitude Status

ना महीनों की गिनती
ना सालों का हिसाब है
मोहब्बत आज भी महाकाल से
बेइंतहा बेहिसाब है
जय महाकाल

माना कि औरों की मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने..!
पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने..!!
कालो के भी काल जय श्री महाकाल

यमराज से वो डरते हैं ~ जिनके मन में #प्राण बसते हैं,
हम तो #मौत देखकर को भी हँसते हैं ~ क्योकि हमारे मन में महाकाल बसते हैं।”
जय महाकाल

लगाके #दौलत में आग, हमने ये #शौक पाला है,
कोई #पुछे तो #कह देना कि, ये #पागल महाकाल का #दिवाना है

आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे, महाकाल नाम की दिवानगी न हो! जय श्री महाकाल

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके, जिसकी दुनिया दिवानी है…
जय भोले

Most Popular Mahakal Status

अकाल मृत्यु वो मरे,
जो काम करे चंडाल का
यमराज भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का” जय महाकाल

हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और मेरे महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है।

हम भोले के भक्त है जनाब किरदार में हमारे भोलापन है ये हम मानते है पर याद ये भी रखना जनाब जरूर पड़ने पर ताण्डव करना भी हम जानते है

महाकाल तेरे भक्तों की जिंदगी निराली है..!
हमारे लिए तो हर दिन होली और
हर चांदनी रात दिवाली है!!

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पाएगी

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का, इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !

औकाद मेरी छोटी है, मन मेरा शिवाला है, करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे महाकाल है।

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का

Mahakal Status In Hindi 2023

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे
श्मशान मे जलने के बाद।

मौत को मुट्ठी में रखता हूँ , मेरी हर सांस को सावधान रखता हूँ, अरे कोई मेरे अरमानो की होली क्या खेलेगा, महांकाल का भक्त हूँ दिल मे सुलगता हुआ श्मशान रखता हूँ

Best Mahadev Attitude Status

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय
जय श्री महाकाल

हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है दुनिया।

ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है।

कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा. कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ…मौत को भी !! हर हर ‪‎महादेव‬ !!कर के निकल जाऊंगा . हर हर महादेव

कोई बोला लोहा हैं हम, कोई बोला फौलाद हैं हम,
वहां भाग-दौड मच गई,
जब हमने बोला महाकाल के भक्त हैं हम।

यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे छोड़ गए की, ये तो महाकाल का भक्त है, पंगा लिया तो महादेव नंगा कर देंगे।

जो परिस्थितियों से टूट गया वो रास्ते का कंकड़ है, और जो नहीं टूटा वो मेरा भोले शंकर है।

तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो महाकाल से करो इन बेवफाओ में क्या रखाहै। जय श्री महाकाल​ ।

बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता, जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
जय महाकाल

जो समय की चाल है, अपने भगतो की ढाल है
पल में बदल दे सृस्टि को वो महाकाल हैं
जय महाकाल

फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने की और ख्वाहिश रखते हैं #शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की।

मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
जय महाकाल

मैं चूम लू मोत को अगर मेरी एक
प्रार्थना वो स्वीकारती हो
बस मेरी चिता की राख से बाबा
महाकाल की भस्माआरती हो।

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
जय महाकाल

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment