जय श्री राम दोस्तों! आज का यह आर्टिकल हमारे उन कट्टर हिन्दू भाइयों को समर्पित हैं जो धर्म के लिए तत्पर आगे खड़े रहते हैं। आज हम आपके लिए लाये हैं कट्टर हिन्दू स्टेटस (Best Kattar Hindu Status in Hindi) जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर कर सकते हैं। आपको यहाँ कट्टर हिन्दू शायरी (kattar hindu shayari) भी मिल जाएंगी जो आपको और आपके साथियों को बहुत ही पसंद आने वाली हैं।
कट्टर हिन्दू स्टेटस (Best Kattar Hindu Status in Hindi)
मैं ज्ञान में ब्राह्मण हूँ
व्यवस्था में वेश्य हूँ
रणभूमि पर मैं क्षत्रिय हूँ
और सेवा करने मैं शुद्र हूँ
अत: मैं सिर्फ हिन्दू हूँ।

तोड़ के सीना बहा दो खून दुश्मन का,
ये ही अंदाज है राम भक्तों के जीने का..!! -जय श्री राम
वीर प्रसूता वसुंधरा का, गूँज उठा जो नारा हैं,
कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा हैं।
वो दलित और ब्राह्मण करते रहेंगे, तुम बस हिंदुत्व पर अड़े रहना. जय श्री राम
भगवा रंग की तो बात ही मत कर , भगवा के दीवाने हैं इसलिए कोल्डड्रिंक भी भगवा रंग की ही पीते हैं..!
दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
#कट्टर हिन्दु हो तो खूंखार होना चाहिये !!
जय श्री राम

चीर कर बहा दो
लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा हैं,
कट्टर हिन्दू होकर जीने का।
जो हिन्दू शिव और राम का नहीं,
वह किसी काम का नहीं..!!
भगवा से दीवानगी की बात मत कर पगले
हम तो कोल्ड ड्रिंक भी भगवा वाला ही पीते है।
ना हम शैतान से हारे, ना हम हैवान से हारे,
कश्मीर में जो आया तूफान, ना हम उस तूफान से हारे,
ही सोच कर ऐ ? पाकिस्तान, हमने तेर
जान बक्शी हैं, शिकारी तो हम हैं मगर, हमने कभी कुत्ते नहीं मारे।
जानते हैं हम अकेले से हिंदुत्व को कायम नहीं रख सकते, लेकिन आखिरी सांस तक प्रयास करूंगा..!! Jai shree Ram
हिन्दू हो तो कट्टर और खतरनाक बनो
डर कर जिओगे जल्द ही ख़त्म हो जाओगे
जय श्री राम
अभी जानिए – हिन्दू धर्म कितना पुराना है? जान कर चौंक जाएंगें आप!
दहाड़ होगी वीरों की, ललकार होगी हिंदुओ की, वक्त फिर से आ गया, पहचान करवाने का हिंदुत्व की ताकत का..!! Jai shree Ram
आज हिंदु दो #हिस्सो में बटे है
एक कट्टर हिंदु
दुसरा स्वार्थी कायर
हम कट्टर लडेंगे स्वार्थी भागेंगे।

घर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा.
एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम .
समय शेष है शपथ धर्म की खाना है
अब भारत देश मैं भगवा राज़ लाना है .
जय श्री राम
जय श्री राम का नारा लगा के, हम दुनिया में ऐसे छा गये, हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले, वो देखो जय श्री राम के भक्त आ गये..!!
दिल पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है, देख ताकत हिन्दू की पूरा संसार घबराया है..!!
माला से मोती तुम तोडा ना करो, धर्म से मुहँ तुम मौड़ा ना करो,
बहुत कीमती है जय श्री राम का नाम,
जय श्री राम बोलना कभी छोड़ा ना करो..!!
मैं हिन्दुत्व कहूँगा तुम हिन्दुस्तान समझ लेना. जय भगवा
उठेगी उंगली जब हिंदुत्व पर, खून हमारा जरूर खोलेगा, दिल जब भी डडकेगा हमारा तो वंदे मातरम् अवश्य बोलेगा..!!
वो हिंदु का विरोध करते हैं
यह उनकी धार्मिक शिक्षा है
पर आप हिंदू होकर भी
हिंदुत्व का विरोध करते हो तो
ये आपकी खून की खराबी हैं।
जलते हैं तो जलने दो, बुझना मेरा काम नहीं,
जलाकर राख न कर दूं, तो हिन्दू मेरा नाम नहीं..!!
वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा हैं वक्त जब फिर कट्टर हिन्दुओं की भरमार होगी।
हाँ में कट्टर हिन्दू हूँ, भगवा मेरी शान हैं,
तिरंग मेरी जान हैं,
पुकारती पुकारती पुकारती माँ भारती,
खून से तुम तिलक करो, गोलियों से आरती।।
कलम की धार तेज कर, स्याही खून की बना दो,
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवा को जगा दो..!! -जय श्री राम
खून अपना गरम है, क्योंकि हिन्दू अपना धर्म है.
गाँधी जिस गीता को हाथ लेकर अहिंसा की बात करते, उसी गीता को सुनकर अर्जुन ने महाभारत युद्ध किया तो या तो हम गाँधी को नहीं समझे, या वो गीता को।
मुसलमानों ने देखते देखते 56 मुस्लिम राष्ट्र बना लिए,
आप और हम अपना एक #राष्ट्र नहीं बचा पा रहे,
बात #कड़वी है, पर सच्ची है।
कट्टर हिन्दू शायरी (kattar hindu shayari)
कट्टर हिन्दू शेर हूँ, बड़ा ही दिलेर हूँ,
प्यार दिखायेगा तो जान वार दूंगा,
गद्दारी दिखायेगा तो चीरफाड दूंगा।

ना भावनाओं से ना संविधान से, देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण से. जय हिंदुत्व
किसी को सेक्युलर तो किसी को मुस्लमान बनना है, लेकिन में एक हिंदुस्तानी हूं, मुझे तो एक कट्टर हिन्दू समर्थक बनना है
हमसे उम्मीद मत रखना की हम कुछ और लिखेंगे,
हम कट्टर हिन्दू हैं साहब, जब भी लिखेंगे जय_श्री_राम लिखेंगे।
हिंदू बंकर जिओगे तो कोई भी बकरे की तरह काट देगा, बनना है तो कट्टर हिन्दू बनो, काटने वाले का जबड़ा उखाड़ सको.
आंधियां जोर से चल रही हैं हिंदुत्व को जुकाने की, लेकिन जुकने न देंगे भक्त श्री राम के खड़े हैं..!!
ना मुझे नाम चाहिये
ना ही मुझे ईनाम चाहिए
मुझे तो बस भगवा से सजा
पूरा हिन्दुस्तान चाहिये.
जय भगवा
तुम जितना मुझसे टकराओगे, मैं उतना कट्टर होता जाऊंगा।
मंदिर, जनेऊ, टीका ही हैं सर्वोपरि,
रोजा पार्टी वाले भी बोल रहे हरि हरि।
मोदी तेरे राज में ये स्वर्णिम इतिहास बना दे,
हिंदी से हिन्दू, हिन्दू से हिन्दुस्तान बना दे।
मैं अपने पुरखों का कर्जदार हूँ
जिन्होंने 800 साल मुग़लों से
200साल अँग्रेजो से लोहा लेते हुए मुझे
#कट्टर हिंदु बनाया.

पहचान हम भगवा ध्वज की लेकर चलते हैं, कोन कहता है की हम डरते हैं, हम मरने के बाद भी मौत से लड़ते हैं..!!
धूल चटा दो गिद्धों को, जो घर में घुसकर घात करें, और जीभ काट लो उन कुत्तों की जो हिंदुत्व के खिलाफ बात करें।
हे भगवन करता हूँ आपसे गुजारिश की, तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी ना मिले हर जन्म हिन्दु जैसे पावन धर्म में, या फिर जिंदगी ना मिले।
बचके चल कटवे क्योकि पहले तो हम सिर्फ हिन्दू थे
लेकिन अब कट्टर हिन्दू हो गए।
श्किल में है हिंदुस्तान अब
जल्लाद बनना होगा,
तुझे भगत सिंह और मुझे
आज़ाद बनना ही होगा ?
धूल चटा दो गिद्धों को जो
घर में घुसकर घात करें
और
जीभ काट लो कुत्तों की
जो हिंदुत्व के खिलाफ बात करें .
जय श्री राम
भगवा की ताकत के आगे ब्रम्हांड भी सर झुकाता है, सुबह शाम सूरज भी भगवा ओढ़कर आता है.
चिंगारियों को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते,
हमारे मजबूत इरादे ही,
जिहादियों में आग लगा देते हैं।
आंधी तूफ़ान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हँसते है,
जिनके मन में महाकाल बसते है..!!
हिन्दू भाइयों को जगाना है, इस जंग लगी तलवार को दुश्मन के लहू से साफ़ कराना है.
जलते दीपक में भगवा है कब तक उसे बुझाओगे भगवा मिटाने वालों कैसे सूरज चाँद मिटाओगे. अमर तिरंगा स्वाभिमान से दुनिया भर में डोलेगा, जहां गिरेगा लहू हमारा, वंदे मातरम् बोलेगा।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –