आज हम जिन डिजिटल चीजो का प्रयोग करते हैं यह सब सॉफ्टवेयर के द्वारा ही चलती है। सारे मोबाइल, कंप्यूटर और स्मार्ट उपकरण सॉफ्टवेयर की मदद से ही काम कर पाते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं तो आपको इस लेख को जरुर पढ़ना चाहिए इसमें आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
सॉफ्टवेयर क्या है?
सॉफ्टवेयर किसी भी उपकरण में मोजूद वह सिस्टम है जो इनफार्मेशन को प्रोसेस करने का काम करते हैं। यह बहुत से डाटा, इंस्ट्रक्शन, डॉक्यूमेंटेशन का समूह होते हैं जिन्हें एक प्रोग्रामर के द्वारा डेवलप किया जाता है। सॉफ्टवेयर की प्रकार के होते हैं जैसे की मोबाइल में एंड्राइड, कंप्यूटर में विंडोज भी एक प्रकार के सॉफ्टवेयर ही है। यह सॉफ्टवेयर को चलने में मदद करते हैं तथा कामो को पूरा करते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!परिभाषा
कंप्यूटर से किसी भी कार्य को करवाने के लिए कंप्यूटर की भाषा में लिखे निर्देशों के प्रोग्राम को ही सॉफ्टवेयर कहते हैं।
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?
सिस्टम सॉफ्टवेयर – System Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर हार्डवेयर का उपयोग करता के मध्य इंटरेक्शन बनाता है, काफी हद तक यूजर हार्डवेयर को सिस्टम सॉफ्टवेयर की मदद से इस्तेमाल कर सकता है, सिस्टम के अंदर जो Sub-Software होते हैं यह System Software के द्वारा की काम करते हैं, यह कंप्यूटर मोबाइल का मेनेजर होता है जिसके कारण ही Application Software चल पाते हैं। Android और Windows दोनों System Software के अंतर्गत आते हैं। अन्य जैसे Linux, ios, Unix आदि।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) वो सॉफ्टवेयर होते हैं जो सिस्टम में अलग से इनस्टॉल किये जाते हैं तथा केवल वही कार्य करते हैं जिनके लिए उन्हें प्रोग्राम किया जाता है। इन्हें आसानी से सिस्टम में डाला जा सकता है या फिर हटाया जा सकता है। यह वही सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें हम हमेशा उपयोग करते हैं जैसे Windows में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एडोब फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ आदि तथा एंड्राइड में फेसबुक,whatsapp, कई तरह के गेम आदि।
प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Programming Software) –
प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर डेवलपर को नये सॉफ्टवेयर बनाने में काम आते हैं, उनके द्वारा ही नए प्रोग्राम लिखने में या एप्लीकेशन बनाने में और एप्लीकेशन को बनाए रखने जैसे काम किये जाते हैं। उदाहरण के लिए जावा, सी, C++, पायथन इत्यादि।
FAQs
कंप्यूटर हार्डवेयर चार प्रकार के होते हैं – Input hardware, Output hardware, Storage hardware तथा Processing hardware.
सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कोडिंग का उपयोग किया जाता है।
किसी कंप्यूटर प्रोग्राम या प्रणाली की ऐसी त्रुटि को सॉफ्टवेयर बग खा जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –