इस लेख में आप जानेंगे कि ताशकंद समझौता कब हुआ था?
ताशकंद समझौता कब हुआ था?
ताशकंद समझौता 10 जनवरी 1966 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री अयूब खान के बिच हुआ था। यह समझोता उज़बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में हुआ था इसलिए इसे ताशकंद समझौता कहते हैं। अप्रैल १९६५ से सितम्बर १९६५ के बीच चले भारत पाक युद्ध के बाद यह समझोता हुआ था जिसमे यह तय हुआ था कि अब से भारत और पाकिस्तान अपनी शक्ति का प्रयोग नही करेंगे, सीमा पर से अपनी सेना को हटाएंगे, भारत और पाकिस्तान के बीच सम्बन्ध एक दूसरे के आंतरिक मामलों में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप नही करने पर आधारित होंगे, यह देश यानिकी भारत और पाक अपने राजनयिक सम्बन्ध पूनः स्थापित करेंगे, एक दुसरे के प्रचार कार्यो को सुचारू करेंगे, आर्थिक और व्यापारिक सम्बन्ध फिर स्थापिंत होंगे, शरणार्थियों और अवैध प्रवासी के मामलों का निपटारा करेंगे।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!लाल बहादुर शास्त्री के इस समझोते पर हस्ताक्षर करने के अगले दिन ही उनकी मौत हो गयी थी कहा जाता है कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक से हुई थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –