टीचर्स के लिए दो लाइन - Teachers Day Quotes in Hindi

टीचर्स के लिए दो लाइन – Teachers Day Quotes in Hindi

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

शिक्षक जिन्हें गुरु भी कहा जाता है, तथा शिक्षक को इंग्लिश में टीचर (teacher) कहा जाता है। यह हमे ज्ञान और शिक्षा प्रदान करते हैं जो हमें जीवन में सफल बनाती है तथा इस ज्ञान के आधार पर हम ही यह संसार आज इतनी प्रगति कर सका है और आगे भी करता रहेगा। गुरु हमें सही राह दिखाते हैं तथा सही गलत में अंतर भी बताते हैं, साथ ही जरूरी विषयों की शिक्षा देते हैं, हर किसी के जीवन में गुरु का अत्यधिक महत्व होता है तथा हमें सदा ही गुरुओ का सम्मान करना चाहिए। यदि आप इस शिक्षक दिवस पर टीचर्स के लिए दो लाइन – Teachers Day Quotes in Hindi, Happy Teacher day Messages की तलाश में है तो इस लेख में आपको यह आसानी से मिल जाएँगे।

टीचर्स के लिए दो लाइन – Teachers Day Quotes in Hindi

जिसके हाथों में होती है बच्चों के भविष्य की कमान,
माता पिता के बाद ऐसे टीचर होते है महान।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

माता पिता के बाद वो एक टीचर ही होता है,
जो बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता है।

टीचर न सिर्फ अपने चरित्र का निर्माण करता है,
बल्कि बच्चों में अच्छे गुण और चरित्र को भी बढ़ावा देता है।

जिस विद्यार्थी के जीवन में अच्छा टीचर होता है,
उसका जीवन सफल होता है।

Happy Teachers Day Quotes Image

टीचर हमें ऐसा ज्ञान देते है,
हमारे जीवन को नई दिशा प्रदान करते है।

टीचर इतने प्यार से हमें पढ़ाते,
बच्चों का सफल भविष्य बनाते।

टीचर ही होता है जो बच्चों में सही मार्गदर्शन की वजह से
समाज में बदलाव की भावना ला सकता है।

हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,
टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।

टीचर सिखाकर परीक्षा लेता है,
और समय परीक्षा लेकर सिखा जाता है।

सच की राह पर चलना सिखाते,
टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते।

रोशनी बनकर हमारी जिंदगी में प्रकाश लाये,
ऐसे ज्ञान देने वाले इंसान ही टीचर कहलाये।.

टीचर वो ज्ञान के भंडार होते है,
जो धैर्य और विश्वास के आधार पर विद्यार्थी के भविष्य की जिम्मेदारी लेता है।

टीचर्स के लिए दो लाइन

टीचर हमारे जीवन में वो मार्गदर्शक होता है,
जो हमारे जीवन को सुगम और व्यापक बनता है।

Happy Teachers Day Quotes
जो कराते है हमें सही गलत की पहचान,
ऐसे टीचर को मेरा बार बार प्रणाम।

जिन टीचरों का जग में होता है सम्मान,
वो टीचर होते है ज्ञानवान।

टीचर न सिर्फ बच्चों को सांसारिक ज्ञान देता है,
बल्कि आत्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान भी प्रदान करता है।

टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।

टीचर बच्चों को जीवन के हर कदम पर मनोबल बढ़ाते है,
और बच्चों को सही दिशा पर बढ़ने के लिए प्रेरित करते है।

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,
Happy Teacher day.

टीचर डे शायरी हिंदी
जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान !

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

आदर्शों की मिसाल बनकर,
जीवन हमारा संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूलों सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.

अज्ञानता रुपी अंधकार को दूर कर ज्ञान की जोत जलाई,
हमारे टीचर से हमने ऐसी शिक्षा पाई।

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है,
टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है !
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,
कोटि-कोटि प्रणाम,
जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया !

सत्य की राह पर चलना सिखाते है,
जीवन के संघर्षों से लड़ना सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उन सभी शिक्षकों को,
जो हमें ईमानदारी से जीना सिखाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

माँ-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !

Teachers Day Quotes in Hindi Image

बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें,
पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !

शिक्षा वह तपस्या है,
जो जीव को इंसान बनाती है !

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत,
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे !
Happy Teachers Day.

टीचर के उपकार का कोई नही चुका सकता मोल,
चाहे कितना भी हो धन ऐसे टीचर होते है बेहद ही अनमोल।

एक अच्छा टीचर हमेशा बच्चों के बारे में सोचता है,
और बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर करता है।

गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी,
अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कहीं आकार।

सच कहु माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस अँधेरी दुनिया में हमारी जरुरत है गुरू।

विद्यालय मेरे लिए एक मंदिर है,
और गुरु उस मंदिर के ईश्वर है।

गुरु ज्ञान का दीप जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
धन देकर हमें विद्या रूपी,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।

जीवन सजता है जितना माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
हमारे जीवन में जीतने हमारे माँ-बाप होते है खास,
उतनी ही गुरू के कारण बढाती है हमारी साख।

कुछ लफ्जों बया नही होती
परमात्मा के समान हैं जिसकी काया
ऐसे गुरु वर कोटि-कोटि नमन
उनके पावन चरणों में सारा जीवन अर्पण

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई

अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।

गुरुवर की महिमा क्या कहूं, निर्मल गुरु से ही होय|
बिन गुरु के, जीवन कटु फल सा होय

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है गुरु,
जब रस्ते बंद हो तो नया रास्ता दिखाते है गुरु,
गुरु सिर्फ हमें किताबी ज्ञान ही नहीं देते,
जीवन कैसे जीना है ये भी सिखाते है गुरु।

सही क्या और गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या और झूठ क्या है ये सब समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कोई रास्ता मंजिल तक जाने का,
तो सही राह दिखा मंजिल तक पहुंचते हैं आप।

शिक्षक वह मोमबत्ती हैं,
जो स्वयं जलकर औरो को उजाला देती हैं.

नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

जीना सिखाते हैं शिक्षक
विद्या की कीमत बताते हैं शिक्षक
किताबों से कुछ नही होता
अगर शिक्षक मेहनत नही सिखाते

सत्य और प्रेम का जो पाठ पढ़ाये,
ज्ञान से हमारे जीवन को आसान बनाये,
धर्म और अधर्म में जो फर्क बताये,
दुनिया में वही सच्चा गुरू कहलाये।

किसी भी समाज का भविष्य
माता-पिता और शिक्षक निर्धारित करते हैं.

एक बेहतरीन अध्यापक के साथ बिता एक पल
दिन रात एक कर पढ़े सैकड़ो दिनों से बेहतर हैं

शिक्षक कभी मजिल तक नही पहुचते,
वे तो मंजिल तक पहुचने वालों को तैयार करते हैं.

हर व्यक्ति जिसे देता सम्मान,
करता है जो वीरों का निर्माण,
बनाता है जो इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को बारम्बार प्रणाम।

वक्त के लम्हे परिंदे बनकर उड़ जाएगे,
यादो के पंछी यहाँ निशाँ छोड़ जाएगे.
यू तो गुरुजन बहुत मिले हैं मिलते रहेंगे,
पर आप जैसे गुरु फिर न मिल पाएगे.

जब भी हम बीच राह में डगमगा जाते है,
टीचर हमारा साहस बढ़ाते है।

टीचर में वो सारे गुण होते है,
जो एक स्टुडेंट के जीवन को सफल बनाने में सक्षम होता है।

शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं,
जो जीवन भर रहता है !

वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !

teachers messages
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

जीवन पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू होता है।

इस जहाँ के अँधेरे में
रौशनी दिखाते हैं आप
जब बंद हो जाते सारे रस्ते
नई राह सुझाते हैं आप
मात्र किताबी ज्ञान नही
असल में जीना सिखाते हैं आप
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे,
हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है !

गुरु का सद्सान्निध्य ही जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े मूरत हो तैयार।

मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी
उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं
जितना कि सफलता

शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !

गुरु ज्ञान की पुंज है रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए !
Happy Teachers Day

गुमनामी के अँधेरे में मेरी पहचान बना दिया,
इस दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी रहमतो का असर है मुझपर,
आज गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।

गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

अज्ञानता को दूर कर ज्ञान की ज्योति जलाई है,
गुरू के चरणों में रहकर ही हमने शिक्षा पाई है,
जब जब हम गलत राह पर भटके अपनी जवानी में,
तब तब गुरु ने आकर हमें सही राह दिखाई है।

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना,
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

भगवान ने दी जिंदगी, माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर जीना सीखाने के लिए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।

Happy Teachers' Day 2023
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।

Happy Teachers Day Quotes In Hindi

वह साधारण शिक्षक बताता है
अच्छा शिक्षक बताता है
श्रेष्ठ शिक्षक दर्शाता है
महान शिक्षक प्रेरित करता है
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

वह सभी शब्द याद रखें
शब्द आपको सामाजिक बनाने के लिए
शब्द आपको विशेष बनाने के लिए
वह हमारा शिक्षक है, वह हमारा मार्गदर्शक है
चलो उसे गर्व महसूस करते हैं .. !!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment