पहला गुरु माँ को कहा गया है क्योकि वही सबसे पहले ज्ञान प्रदान करती हैं। हमारे जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है वो हमे शिक्षा प्रदान करते हैं ताकि हम एक सफल व्यक्ति बन सके और संसार में आसानी से अपनी जीविका चला सके तथा अपने देश तथा माता पिता का नाम रौशन कर सके। गुरु वो है जो हमे ज्ञान विज्ञान से परिचित करवाते हैं यही हमे धर्म का ज्ञान और संस्कार देते हैं। गुरु को शिक्षक, अध्यापक, आचार्य, उपाध्याय आदी नामो से पुकारा जाता है, गुरु ही वो माध्यम है जिसके द्वारा सी संसार में ज्ञान मौजूद है और हम इनती तरक्की कर रहे हैं। इस Article में आपको गुरु से सम्बन्धी करे शायरी, Guru Par Shayari Status, Guru Shayari in Hindi 2024, गुरुजी के लिए शायरी मिल जाएंगी। साथ ही शिक्षक दिवस भी आ रहा है और यदि आप अपने गुरुओं को इस शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ देना चाहते हैं तो उन्हें भी यह संदेश भेज सकते हैं और साथ में शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ लिख सकते हैं।
गुरुजी के लिए शायरी 2024
गुरु को इस संसार में मिला सबसे ऊँचा स्थान इसकी कृपा दृष्टि से ही सुन्दर बना सारा जहान
कुछ इस तरह गुरू ने सिर पर हाथ फेरा, उत्साह भरा, फिर बदल गया किस्मत मेरा
जीवन अपना कर अर्पण जो देश को उन्नति की ओर बढ़ाता है, रच देता जो इतिहास नए वो समाज का भाग्य विधाता है।
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
धुल थे हम सभी आसमां बन गये, चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये, ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा, जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
किसी ज्ञानी व्यक्ति को अपना सम्मान देने में और गुरु बनाने में जरा भी संकोच ना करे। क्योंकि वो आपको कुछ ना कुछ ज्ञान जरूर देगा जो कि अनमोल होगा।
गुरुजी के लिए शायरीआदर अपने गुरु का जो शिष्य सदा करता है उसके ज्ञान का भंडार हर रोज ईश्वर भरता है
हृदय से वंदन करते हैं हम हे परम् पूज्य गुरुवर ज्ञानी कोई भूल हुई तो माफ़ करो हम सब हैं बालक अज्ञानी जीवन सफल हुआ हमारा सानिध्य आपका पाकर अपने श्री चरण हमारे रख दो मस्तक पर लाकर ।।
Guru Shayariजिसके प्रति मन में सम्मान होता है जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है, जन्म देता है कई महान शख्सियतों को वो गुरु तो सबसे महान होता है।
नॉलेज कितना है जरूरी गुरु से यह तुम जान लो कुछ नहीं तुम ज्ञान बिना अपनी कीमत पहचान लो
गुरु की कोई उम्र नहीं होती अगर आप अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति से भी कुछ सीखते है तो वह आपका गुरु है।
ज्ञान से बड़ा कोई दान नहीं, ज्ञान के बिना कोई सम्मान नहीं, गुरू ही जीवन के आधार है गुरू बिना कोई ज्ञान नहीं।
मैं अपने गुरूजनो, परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों, से कुछ ना कुछ सीखा है. कोई ना कोई ज्ञान प्राप्त किया है. मेरे जीवन से जुड़े हर व्यक्ति को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024.
पूज्य गुरु जी ने ऐसा ज्ञान दिया, मानो ईश्वर ने कोई वरदान दिया।
जो फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है, गुरु के चरणों में जाने से सबका बड़ा पार हो जाता है।
हर काम आसान हो जाता है, जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है, फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव, शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव।
जीवन के हर मोड़ पर राह दिखाए हमें गुरु लेकर वहीँ से प्रेरणा काम फिर हो जाता शुरू
सत्य और न्याय के पथ पर चलना शिक्षक हमे बताते है, संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षक हमे सिखाते है।
दिया ज्ञान का भंडार हमें, किया भविष्य के लिए तैयार हमें, है आभारी उन गुरूओं के हम, जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
Quotes on Teacher (Guru ji Quotes)
माँ-बाप ने हमको जन्म दिया, गुरु ने पढ़ना सिखाया है, शिक्षा देकर हमको अपने जीवन में आगे बढ़ाया है।
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या, कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ, शत-शत नमन उन शिक्षकों को, जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे, नमन चरणों में गुरू तुम्हारे, बिना शिक्षा सुना जीवन है, शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
सरस्वती का भंडार गुरु करो सदा इसका अभिनन्दन गुरु की जरूरत तो समझे स्वयं कृष्ण व रघुनन्दन शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है, जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है, कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को, जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं।
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं। चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूँ। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
लेकर नाम गुरु का तुम ज्ञान सागर में जाओ उतर मिलेगी वहां वही सफलता देखोगे राह में तुम जिधर
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
गुरू कृपा से ही जीवन में प्रकाश मिलता है, जिंदगी में सफलता का आकाश मिलता है।
अज्ञानता ना जाने कितने मुसीबतों को जिंदगी में लाती है, गुरू ज्ञान रूपी तलवार उन मुसीबतों को चीर डालती है।
हमे शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये है हम उसके सदा आभारी रहेंगे।
अक्षर अक्षर हमें सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
माँ-बाप का ज्ञान अनुभव पर आधारित होता है, लेकिन ये ज्ञान जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है माँ-बाप को गुरू की तरह माने और उनके अनुभव से ज्ञान प्राप्त करें। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
समय एक महान शिक्षक है लेकिन दुर्भाग्यवश यह अपने सभी छात्रों को मार देता है।
गुरुवर की महिमा निराली है उनका मन चंदन की डाली है हम फूल हैं उनके उपवन के वो इस उपवन के माली हैं ।।
छलक रहा है देखो जी गुरु के ज्ञान का सागर शिष्य लेकर अपनी गागर भर रहा है रत्नाकर
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते, अँधियारा अज्ञान मिटाते, विद्या रूपी धन देकर गुरू, प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।