बांधों का योगदान न केवल स्वच्छ जल की सप्लाई में है अपितु बिजली बनाने, विकास में, रोजगार प्रदान करने में व बाढ़ की विशिष्ट रूटिंग करने में भी है। बांधों के द्वारा सिचाई एवं पिने के पानी की समस्या का समाधान बड़ी आसानी से हो जाता है। हमारे देश में कई बांध हैं जिनके द्वारा सबसे सस्ती हाइड्रो पावर से बानी बिजली भी उत्पन्न की जाती है। आज का सवाल है टिहरी बांध किस नदी पर स्थित है? तो चलिए जानते हैं इसका उत्तर।
टिहरी बांध कहा है और किस नदी पर बना है?
टिहरी बांध उत्तराखंड के टिहरी जिले में है। यह भारत का सबसे ऊँचा तथा विशालकाय बांध है। यह हिमालय की 2 महत्वपूर्ण नदियों पर बना है जिनमें से एक है भागीरथी नदी जो कि गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी है तथ दूसरी भीलांगना नदी है। टिहरी बांध भागीरथी व भीलांगना के संगम पर बनाया गया है। यह 260.5 मीटर की ऊंचाई पर बना है एवं विश्व के सबसे ऊँचे बांधों की श्रेणी में 12वे नंबर पर आता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –