हमेशा से ही मुहावरे कम शब्दों में अपनी भावना दर्शाने का एक अनोखा माध्यम है मुहावरों के द्वारा आप किसी पर गुस्सा भी कर सकते है, ताना भी मार सकते है, प्यार जता सकते है, या किसी घटना को दर्शा सकते है। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि ऊंची दुकान फीके पकवान मुहावरे का अर्थ हिंदी में। और इस मुहावरे का अर्थ जानने के अलावा इस मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग भी जानेंगे।
ऊंची दुकान फीके पकवान मुहावरे का अर्थ हिंदी में
ऊंची दुकान फीके पकवान मुहावरे का अर्थ होता है कि दिखावा ज़्यादा लेकिन गुण कम होना। इस मुहावरे का उपयोग उस दूकान के लिए किया जाता है जो दिखने में काफी बड़ी और सुंदर होती है पर वहा मिलने वाले प्रोडक्ट की गुणवता बहुत ही खराब होती है। साथ ही यह मुहावरा ताना मारने के लिए भी प्रयोग किया जाता है यदि आपको कोई वस्तु ना आई हो तो।
वाक्यों में प्रयोग
- सतीश की दुकान का समोसा बहुत ही खराब लगता है यह तो वही बात हो गई ऊंची दुकान फीके पकवान।
- विशाल की दुकान से कभी कुछ मत खरीदना वहा ऊंची दुकान फीके पकवान मिलते है।
- अनिल ने इतनी बड़ी दुकान शुरू की है पर सभी उसकी दुकान के बारें में ऊंची दुकान फीके पकवान ही कहते है।
- कभी भी ऊंची दुकान फीके पकवान वाला काम नही करना चाहिए ग्राहक को अच्छा सामान ही देना चाहिए।
- आज के समय में ऊंची दुकान फीके पकवान वाला बाज़ार हो गया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –