वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

आज आपको इस लेख में वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर दिया गया है।

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?

सामान्य ताप के साथ नम वायु की उपस्थिति में मैग्नीशियम धातु मैग्नीशियम ऑक्साइड बनाता है, यह मैग्नीशियम रिबन के ऊपरी सतह पर जमा रहता है। इसलिए मैग्नीशियम रिबन को साफ़ करने की जरूरत होती हैं, इसे वायु में जलाने से पहले रेगमाल (सरेस पेपर) से रगड़कर साफ किया जाता है ताकि यह आसानी से ऑक्सीजन से संयोग कर सके ।

मैग्नीशियम रिबन एक चमकदार सफेद लौ के साथ जलता है और एक सफेद पाउडर में बदल जाता है। यह पाउडर मैग्नीशियम ऑक्साइड कहलाता है। वायु में मैग्नीशियम और ऑक्सीजन के मध्य अभिक्रिया से यह सफेद पाउडर बनता है।

मैग्नेशियम एक रासायनिक तत्त्व है, इसे Mg से सम्बोधित किया जाता है, इसकी परमाणु संख्या १२ एवं सामान्य ऑक्सीडेशन संख्या +२ होती है। मैग्नेशियम कैल्शियम और बेरियम की तरह ही एक एल्केलाइन अर्थ धातु है तथा पृथ्वी पर मौजूद आठवाँ बहुल उपलब्ध तत्त्व है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment