आज आप जानेंगे कि iupac का पूरा नाम तथा कार्य क्या है? यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है जो परीक्षा में अकसर पुछा जाता है तो आइये जानते हैं इस प्रश्न का उत्तर।
IUPAC का पूरा नाम तथा कार्य क्या है
अगर आप रसायन शास्त्र (Chemistry) के विद्यार्थी है तो अपने जरुर iupac का नाम सुना होगा। iupac (आइ. यू. पी. ए. सी) का फुल फॉर्म International Union of Pure and Applied Chemistry होता है जिसे हिंदी में अंतरराष्ट्रीय शुद्ध का संघ व अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान कहते हैं। यह वह संघ है जो हमे कार्बनिक यौगिकों का नाम आसानी से दे पाने में मदद करता है। इसका उद्देश्य यौगिकों का नामकरण तथा संचार को मदद प्रदान करना है । यह संघ हर संरचना को अद्वितीय और स्पष्ट नाम देने में सहायक है और साथ ही यह योगिक के नाम को अद्वितीय बना कर उसकी संरचना के साथ सहसंबंध स्पष्ट करता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!इस संघ की स्थापना 1919 में की गयी थी, यह अंतराष्ट्रीय स्तर पर काम करता है, इसका प्रशासनिक कार्यालय स्विट्जरलैंड में है पर इसका मुख्य रूप संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में स्थित है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –