अगर आप ने जल्दबाजी में विद्यालय में ऐसा विषय चयनित कर लिया है जिसमे आपकी रूचि नही है वह आपको पढने में थोड़ा कठिन लग रहा है तो आप समय रहते उसे परिवर्तित कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा, इसके बाद आप आसानी से अपना विषय बदल सकेंगे। अगर आप अपने प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं तो आप इस लेख की मदद ले सकते हैं। और कई बार परीक्षा में भी यह प्रश्न पूछा जाता है अपने प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए तो आपको उसमे भी सहायता प्राप्त हो जाएगी।
अपने प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए
फॉर्मेट 1
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर
नागपुर, महाराष्ट्र
विषय: विद्यालय में विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सादर विनम्र निवेदन है कि, मैं गौरव त्रिवेदी आपके विद्यालय का कक्षा ग्यारहवी का छात्र हूं। मैंने इस वर्ष असमंजस के कारण गणित विषय का चुनाव कर लिया है। जिसका अध्ययन मेरे लिए कठिन है तथा रुचि संगीत विषय में अधिक है इसलिए में संगीत को अपना विषय बनाना चाहता हु।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे प्रतिकूल विषय को अनुकूल विषय में परिवर्तन करने का कष्ट करें। जिसके लिए मै आपकी सदा आभारी रहूंगी।
सधन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : गौरव त्रिवेदी
कक्षा : ग्यारहवी ” बी “
दिनांक – 12/06/2022
फॉर्मेट 2
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
स्वास्तिक हाई सेकंडरी स्कूल
कानपुर
विषय – विषय परिवर्तन हेतु पत्र प्रार्थना पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं विशाल परिहार कक्षा ग्यारहवी का छात्र हूँ। मेने विषय के चयन के समय गणित विषय चुन लिया था परन्तु अब मुझे गणित पढ़ने में कठिनाई महसूस हो रही है इसलिए अब मैं गणित के विषय की जगह जीव विज्ञान विषय पढ़ना चाहता हूँ। आपसे निवेदन है की कृपा आप मुझे गणित विषय की जगह जीव विज्ञान विषय पढ़ने की अनुमति दे।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अपना नाम – विशाल परिहार
कक्षा – ग्यारहवी
रोल नंबर – 10200
दिनांक – 12/06/2022
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –