दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे कि व्रत में बाल धोना चाहिए कि नहीं? और पूर्णिमा के दिन बाल धोना चाहिए या नहीं तथा पीरियड में बाल धोना चाहिए कि नहीं?
हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बड़ा महत्व है, ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताएं गये हैं जिनके माध्यम से लक्ष्मी जी को प्रसन्न किया जा सकता है। शास्त्रों में स्त्रियों के बाल धोने पर भी बहुत कुछ लिखा गया है इसके लिए बाल धौने के नियमो का पालन करने पर लाभ भी होता है तथा नियमो को न मानने पर अशुभ भी हो सकता है। क्योकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जिस दिन बाल धोने से इसका असर बुरा होता है और आपका जीवन प्रभावित हो सकता है।
व्रत में बाल धोना चाहिए कि नहीं?
व्रत में कभी भी महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए, व्रत में बाल धोना अशुभ माना गया है, व्रत वाले दिन कोई सा भी वार पड़ रहा हो या चाहे पूर्णिमा हो या अमावस्या व्रत वाले दिन बाल धोने से बचना चाहिए। व्रत के एक दिन पहले बाल धो लेना चाहिए और पवित्र हो जाना चाहिए।
सप्ताह में किसी भी दिन व्रत करने पर महिलाओं को बाल धोने की मनाही होती है क्योकि यदि कोई भी महिला ऐसा करती है तो इसका असर उसके पुरे परिवार पर पड़ता है और परिवार के सदस्य संकट से घिर जाते हैं तथा आर्थिक समस्याएँ परिवार को घेर लेती हैं।
पूर्णिमा के दिन बाल धोना चाहिए या नहीं?
पूर्णिमा का दिन हिन्दू धर्म में एक शुभ दिन माना गया हैं इसके लिए इस दिन महिलाओं को बाल धोने की मनाही है। शास्त्रों के अनुसार किसी भी महिला को पूर्णिमा के दिन बाल नहीं धोना चाहिए वरना इसका नकारात्मक असर पड़ता हैं और महिला के साथ-साथ परिवार को भी इसका बुरा असर झेलना पड़ता है।
कई बार महिलाओं को पूर्णिमा के दिन बाल धोने की अति आवश्यकता हो सकती है तो ऐसे में महिला को पहले कच्चे दूध से बाल को धोना चाहिए जिसके बाद ही पानी से बालो को भिगोना चाहिए। पर ध्यान रहें महिला हर पूर्णिमा को ऐसा नहीं कर सकती है ऐसा कभी कभी ही किया जा सकता है।
पीरियड में बाल धोना चाहिए कि नहीं?
विज्ञान की माने तो पीरियड में बाल धो सकते हैं पर कुछ मान्यतों के अनुसार पीरियड में बाल नहीं धोना चाहिए, पर ध्यान रहें कि मंगलवार के दिन यदि पीरियड हैं तो भूलकर भी बाल नहीं धोना चाहिए ऐसा करने से बुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है और नकारात्मक असर हो सकता है। महिला पीरियड में किसी भी दिन बाल धो सकती है बस मंगलवार के दिन को बाल नहीं धोना चाहिए इससे परिवार पर आर्थिक संकट का खतरा रहता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- पीरियड में नहाना चाहिए या नहीं
- एकादशी के दिन सिर धोना चाहिए या नही
- अमावस्या के दिन सिर धोना चाहिए कि नहीं?