फ्रीलांसर क्या होता है - What Is a Freelancer?

फ्रीलांसर क्या होता है? फ्रीलांसिंग के लाभ और नुकसान

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

इस लेख में आप जानेंगे कि फ्रीलांसर क्या होता है? फ्रीलांसिंग क्या है, फ्रीलांसर होने के फायदे और नुकसान, फ्रीलांसर के रूप में शुरुआत कैसे करें, क्लाइंट कैसे खोजें आदि।

फ्रीलांसर क्या होता है?

आज के समय में फ्रीलांसिंग एक लोकप्रिय करियर है इसमें फ्रीलांसर किसी भी कंपनी या स्थान से बंधे नहीं होते हैं, यह लेखन, डिजाइन, प्रोग्रामिंग, मार्केटिंग और अन्य क्षेत्रो में काम करते हैं और अपनी सेवा प्रदान करते हैं। यह clients की मांग के आधार पर काम करते हैं तथा इन पर किसी भी Boss या HR का दबाव नही होता है।

फ्रीलांसर का क्या अर्थ होता है?
Freelancer

फ्रीलांसिंग क्या है?

फ्रीलांसिंग एक प्रकार का स्व-रोजगार है जहां लोग ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं और यह स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। फ्रीलांसिंग में आपको किसी भी कंपनी द्वारा वेतन नही दिया जाता है। आपको ग्राहकों को खोजना होता हैं उनकी मांग के आधार पर कार्य करना होता है तथा आप इस कार्य को करने के लिए पैसे लेते हैं। आप अपने कौशल से अधिकतम ग्राहक बना सकते हैं।

फ्रीलांसिंग के लाभ

  • आप दुनिया के किसी भी हिस्से से काम कर सकते हैं यहाँ तक की आप अपने घर पर से भी काम कर सकते हैं। जिस कारण आपको अपने निजी जीवन में स्वतंत्रता भी मिल जाती है तथा आप उसे संतुलित भी कर सकते है।
  • आप आपकी रुचि के आधार पर ग्राहक को चुन सकते हैं ताकि आप उसका काम और अच्छे कर सके, आप जिस भी प्रोजेक्ट पर कार्य करते हैं वह आपके द्वारा ही चयनित होता है।
  • फ्रीलांसरों के द्वारा दरो को निर्धारित किया जाता है जिस कारण आप अच्छी कमाई कर सकते हैं, आप परियोजना के आधार पर चार्ज कर सकते हैं जिस कारण आप एक कर्मचारी की तुलना में अधिक कमा सकते हैं।
  • आपको हर बार अलग अलग तरह के ग्राहक मिल सकते हैं जिस कारण आपको काम करने का अच्छा अनुभव हो जाता हैं और आप अपने कौशल का भी विकास कर सकते हैं।
  • आप किसी भी प्रोजेक्ट को अपने हिसाब से पूर्ण कर सकते हैं जिससे की बार बार बदलाव या कार्य को करने में आने वाली त्रुटियों से सामना नही करना पड़ता है।

फ्रीलांसिंग की कमिया

  • आपकी स्थिर आय नही होती हैं, जिस कारण आपको व्यय सम्बन्धित योजना बनाने में मुश्किलें आ सकती है। आप की आय आपके द्वारा खोजे गये ग्राहकों पर निर्भर करती है।
  • आपको बहुत से ऐसे लाभ नही मिलते है जो कंपनीयों द्वारा उनके कर्मचारियों को दिए जाते हैं जिसमे मुख्यतः बीमा, सेवानिवृत्ति योजना शामिल है।
  • आपको कर सम्बन्धित समस्याओं से भी जूझना पड़ सकता है क्योकि आपको वह लाभ नही मिलते हैं जो एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को सरकार द्वारा दी जाए जाते हैं।
  • ग्राहक खोजने में कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं तथा शुरुवात करने वाले के लिए यह सबसे कठिन समय होता हैं ।

शुरुआत कैसे करें

  • सबसे पहले यह पता करें की आपको किस कम में कुशलता प्राप्त है जिसके बाद ही शुरुवात करें, अपनी शिक्षा रूचियो की पहचान करें तथा उस क्षेत्र का पता लगाए जिसमें आप श्रेष्ठ है।
  • पोर्टफोलियो बनाए क्योकि यह ग्राहकों को आपके काम को दिखाता है जिसमे आपके बारें में जानकारी हो जिसके लिए आप पोर्टफोलियो वेबसाइट बना सकते हैं।
  • आपको काम के लिए अपनी दरों को निर्धारित करना होगा की आप किस कम का कितना पैसा लेंगे, ध्यान रहे शुल्क निर्धारित करने से पहले Market में चल रहे रेट के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
  • बिना योजना के काम करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए रूपरेखा का निर्माण करे, अपनी क्षमता और समय के आधार पर योजना बनाए।
  • नए ग्राहकों को खोजने के लिए एक नेटवर्क बनाना आवश्यक है इसके लिए इन्टरनेट, विज्ञापन और सोशल मीडिया का उपयोग करें और अनुभवी लोगो से जुड़ने की कोशिश करें।
how to start
how to start

ग्राहक कैसे ढूँढे

  • फ्रीलांस प्लेटफॉर्म का उपयोग करें, फ्रीलांस प्लेटफॉर्म क्लाइंट खोजने के लिए बेहतरीन हैं।
  • ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए ग्राहक ढूँढे। और ग्राहक को अपने कौशल और पुराने कार्यो के बारें में बताएं।
  • अपने मौजूदा ग्राहकों से रेफ़रल के लिए पूछे हो सकता हो वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हो जिसे आपकी सेवाओं की आवश्यकता है।
find clints
find clients

वित्त संबंधित सावधानियां

  • बजट बनाएं तथा आय और खर्च का लेखा जोखा रखे ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके तथा निवेश पर ध्यान दे।
  • टैक्स से बचने के लिए CA की मदद जरुर लें तथा उसे अपने व्यवसाय से सम्बन्धित सभी जानकारी प्रदान करें।
  • क्विकबुक या फ्रेशबुक जैसे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं यह वित्त का प्रबंधन करने के लिए बहुत उपयोगी है।

फ्रीलांसिंग और अच्छी कमाई जैसे लाभ प्रदान करता है। पर इसमें कमियाँ भी हैं, जैसे अनिश्चित आय और सीमित लाभ आदि। एक फ्रीलांसर के रूप में शुरुवात करने करने के लिए, अपने कौशल के बारें में जानना जरुरी है।

FAQs

फ्रीलांसर का क्या अर्थ होता है?

यह एक प्रकार का व्यवसाय है जहां व्यक्ति सिर्फ किसी एक संस्थान में काम नहीं करता है बल्कि अपनी सेवा कई सारे क्लाइंट्स को देने का काम करता है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment