हर किसी की जिंदगी में संघर्ष जरुर होता है क्योकि बिना संघर्ष के यह जिन्दगी सवर नहीं सकती हैं और नहीं हम वह पा सकते हैं जो हमें पसंद हैं। जिन्दगी हर कदम पर परीक्षा लेती है तथा हमें परिश्रम के साथ इस जिन्दगी में रंग भरना होते हैं वरना यह बेरंग ही रह जाती है। कोई नहीं जानता कि यह जिन्दगी कितनी लम्बी है, इसके लिए हर दिन को ख़ुशी के साथ जीना चाहिए और उसे बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए। नीचे इस आर्टिकल में आपको जिंदगी पर दो लाइन शायरी – TOP Zindagi Shayari, quotes दिए गये हैं।
जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी, उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी सेआज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की पर सच तो यह है किखुद के सिवा कोई अपना नहीं होता
तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी… जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
यूँ ही नहीं अक्सर हम पर मुसीबत आती है, हमारे ही कर्मों का फल जिंदगी हमें लौटाती है
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए, ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है, इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।
रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने, जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर, जब चलना है अपने ही पैरों पर !
TOP Zindagi Shayari
छीन लिया कोई अपना, किसी को दर्द बेशुमार दिया, ए जिंदगी तूने कितनों को, जीते जी ही मार दिया।
ज़िन्दगी की दौड़ में जो संयम रख पाते हैं, समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।
एक बाजी के सिवा क्या निकली, ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।
बदल जाती है जिंदगी जब ज़िद किस्मत से लड़ती है, खैरात में कहाँ कुछ मिलता है यहाँ, कीमत चुकानी पड़ती है।
ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही
जिंदगी की बाधाओं को जो पार कर जाता है, अपना जीना वो साकार कर जाता है
हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है, गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !
जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं, सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं
Zindagi Quotes
भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना जी भर के जीलो जिंदगी, पर अपनों को मत भूल जाना आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो, जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना
धीरे-धीरे हर कठिनाई निकल जाती है, मेहनत का साथ मिलता है तो जिंदगी बदल जाती है
तमाम उम्र गुजर जाती है जिंदगी बनाते-बनाते और एक पल में ज़िन्दगी साथ छोड़ जाती है।
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है
जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है, जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !
दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !
two line shayari in hindi on life
बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है, तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.
तनहा ही करना पड़ता है जिंदगी का सफ़र, हर साथी इक मोड़ पर साथ छोड़ जाता है।
कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता, तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !
किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है, मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।
एक दिन ये हमसे सब कुछ छीन लेती है, बदले में बस दो ग़ज ज़मीन देती है।
जिंदगी जीने के लिए मिली थी। लोगो ने सोचने में ही गुजार दी।
एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया.. ना सुख जिंदगीना दुःख जिंदगी ना गम जिंदगीना ख़ुशी ज़िन्दगी अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!
आँखो को अश्क का पता न चलता दिल को दर्द का एहसास न होता कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता
हर सफलता हमारे हाथ देती है, इरादे बुलंद हो तो ज़िन्दगी साथ देती है।
Zindagi Par Shayari in Hindi
धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो, जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !
अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से, ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।
ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई_ ऊस वक़्त जब कोई तुम्हारा_ तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता !
जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का, इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।
नींद आना खत्म हो जाए जहा से , बस जिंदगी के सफर की शुरुआत वही से होती है यारो। “
जिंदगी पर दो लाइन शायरी
किसी का आज तो किसी का कल होगा, मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना ख़ुशी ना मिले तो ग़म को गले लगा लेना कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना
किसी के लिए दर्द भरी किसी के लिए कमाल है मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है
ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है, की इंसान पल भर में याद बन जाता है।
सबक तो बहुत सिखाये तूने ए जिंदगी, शुक्रिया तेरा कि किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया…
इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है, जब थक जाती है जिंदगी तो छोड़ देती है।
मेरे बेजुबा इश्क_ को गम का तोहफा दे गई जिंदगी बन कर आई थी और_ जिंदगी ही ले गई
मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी, जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार, कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे….।। किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है, ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।
न कोई बेगाना, न कोई अपना है, ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।
हथेली पर रखकर नसीब अपना क्यूँ हर शख्स मुकद्दर ढूँढ़ता है अजीब फ़ितरत हैए उस समुन्दर की जो टकराने के लिए पत्थर ढूँढ़ता है !
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा…
मंजिले तो हासिल कर ही लेगे कभी किसी रोज ठोकरें कोई जहर तो नही जो खाकर मर जायेगे !
मशहूर होना पर मगरूर मत होना कामयाबी से नशे में चूर ना होना मिल जाए सारी क़ायनात आपको अगर इसके लिए अपनों से कभी दूर ना होना।
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
हद ए शहर से निकली तो गाँव गाँव चली कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली !
जिंदगी पर शायरी
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी खुद में खुश रहना और किसीसे उम्मीद ना करना
भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम, इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !
मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी, जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुश्कुराहते उधार दे दे अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है !
अपने बीते_ हुए कल को भूल कर आज में जीना_ ही जिंदगी है और समय की चाल के साथ _चलना ही जिंदगी है