पापा के लिए दो लाइन - Papa Ke Liye Shayari

पापा के लिए दो लाइन – Papa Ke Liye Shayari

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

पिता वो हस्ती है जो अपने परिवार के लिए और उनकी खुशियों के लिए दिन भर मेहनत करता है, तथा वह हर किसी का ध्यान रखते हैं, कभी किसी से शिकायत नहीं करते हैं। वह बच्चो का भविष्य सवारने के लिए उनकी जरुरतो को पूरा करते हैं उन पर गुस्सा भी करते हैं ताकि वह गलत राह पर न चल दें। पिता जी पुरे परिवार से बहुत प्यार करते हैं पर हर किसी को जता नहीं पाते हैं। यदि आप पापा के लिए दो लाइन – Papa Ke Liye Shayari की तलाश में हैं तो इस लेख में आपको बहुत से Fathers day shayari, quotes on father in hindi मिल जाएँगे, जिन्हें आप आसानी से कॉपी कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

पापा के लिए दो लाइन – Papa Ke Liye Shayari

पापा हर फ़र्ज़ निभाते हैं,
जीवन भर क़र्ज़ चुकाते हैं
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं

मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है
वो मेरे पापा की बदोलत है

Fathers day shayari
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है

थम सा जाता है वो पल
जब पापा मेरे साथ खेलते है

पिता जब होते है साथ तो
दूर हो जाते है सारे डर

रिश्तो की आस है वो
सात सुरों का साज है वो
वो पिता ही है जो दुखो में
भी खुशी का राज है

वो मेरे खातिर सारी दुनिया से लड़ गया
वो पिता ही जिनके बिना में अकेला पड़ गया

आज उसका दिन है
जिससे मेरा हर दिन है

जिम्मेदरी का बोझ, चहरे पर मुस्कान लिए
घर से दूर रहकर, दुनिया की ठोकर खाकर
पापा ने मुझे राजा की तरह पाला है

जिस दिन पापा की बात सुनी तो मै जीत गया
जिस दिन पापा की बात नहीं सुनी अकेला रह गया

पापा के लिए दो लाइन शायरी

Father quotes in hindi
सारा जमाना एक तरफ और
कंधे पर बाप का हाथ एक तरफ

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है

मेरा साहस मेरी इज़्ज़त…
मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पूंजी…
मेरी पहचान है पिता ….!!

मेरी इज़्ज़त मेरी शौहरत…
मेरा रुताब मेरा मान है पिता…
मुझे हिम्मत देने वाला
मेरा अभिमान है पिता….!!

हर मुश्किल आसान हो जाती है
जब पापा मेरे साथ होते है

Fathers day shayari

सपने तो मेरे थे…
पर उन्हें कोई चुपके से पूरा किए जा रहा था
वो मेरे पापा थे

वो आँखे दिखाता है पर आँसू नहीं बहाता है
वो प्यार तो करता है लेकिन अहसास नहीं कराता है
वो मेरा पापा है जो दूर रहते है लेकिन दिल में रहते है

अगर माँ धरती है
तो पिता गगन है और मै
उस गगन का परिंदा हूँ

उसके आदर्श है उसके संस्कार है
बिन पिता के तो जीवन ये बेकार है

पिता की मोजुदगी सूरज की तरह होती है
सूरज गर्म जरुर होता है लेकिन अगर ना हो
तो अँधेरा छा जाता है

पिता ताज है तो मै हीरा हु
पिता आसमान है तो मै परिंदा हूँ

जिसके सिर पर पिता का हाथ होता है,
वो जीवन में कामयाब होता है।

पिता से हमें जो सीखने को मिलता है
जो दुनिया में कोई नही सीखा सकता है।

भगवान ने हमारे लिए बहुत ही प्यार करने वाला पिता बनाया है,
हमारे लिए बहुत ही अच्छा पिता बनाया है।

जिंदगी की राह में आगे बढ़ने के लिए बहुत दूर सफर है,
पापा की दुआओं का मुझ पर बहुत ही असर है।

क्या कहुं अपने पापा के बारें में जितना कहूं कम है
मेरे पापा हमारी खुशियां के लिए सब कुछ करते इस बात का गम है

दुनिया में अमीरी गरीबी के बीच की दीवार दौलत है,
मैं इतना कामयाब हूं वो मेरे पिता की ही बदौलत है।

Father quotes in hindi

पिता अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ करता है
कि उसके बच्चे एक अच्छा और नेक इंसान बने।

quotes on father in hindi
पिता ज्ञान का भंडार है,
पिता ही मेरा संसार है।

जिंदगी के हर पड़ाव पर पिता का साथ हो
तो जिंदगी जन्नत से कम नही लगती।

चाहे कितनी भी परिस्थिति आ जाए,
परंतु पिता अपनी संतान के लिए उस परिस्थिति का सामना करने से पीछे नही हटता।

बच्चों के जीवन को सुधारने के लिए,
जी जान से मेहनत करने वाला पिता होता है।

पिता का प्यार अपने संतान के लिए कभी कम नही होता है,
पिता में अपनी संतान के लिए सब कुछ करने का बहुत ही दम होता है।

जिंदगी की हर राह पर गम सहता है,
अपने बच्चों से कभी भी कुछ नही कहता है।

भगवान का जितना भी शुक्रिया करूं उतना ही कम है,
मेरे पिता जैसा अच्छा इंसान दुनिया में बहुत कम है।

जिंदगी में रास्ते से भटक जाने पर राह दिखाने वाला पिता है,
वो अपने नही बल्कि अपने बच्चों के लिए जीता है।

दुनिया का सच्चा और अच्छा इंसान पिता होता है
जो अपने बच्चों की खुशियों और कामयाबी के लिए सारी जिंदगी खफा देता है।

पिता जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां उठा सकता है
परंतु अपने बच्चों को कभी भी परेशानी में नही देख सकता।

शायद इसलिये चलते चलते
लड़खड़ाने लगता हूँ
पिताजी के जूतों में
पांव तो आ गया
पर उनके जैसे चलने का
सलीका नही आया

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है
पिता का दिल कभी न दुखाना
उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है

पिताजी अपनी चप्पल घिसकर
हमारे लिए नए जूते लाये थे
जो भी थोड़े सद्गुण हैं क्योंकि
मार में हम वही चप्पल खाये थे

सभी परिस्थितियों में जीतती सीता हो गयी
गिरती संभलती मेरी हर खुशी पिता हो गयी

जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है 🙏
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता

घड़ी की सुईयों का
शाम के पाँच बताना
ऊधर स्कूटर के हॉर्न से
पिताजी के वापस आने का 😊
पता लग जाना
एक दौर ये भी था
जब एक हॉर्न से ही
हमारे महफूज़ होने का
एहसास हो जाता था

fathers day shayari

न मजबूरियां रोक सकीं
न मुसीबतें ही रोक सकीं
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

वो कंधे कभी झुके नहीं जिन्होने मुझे उठाया था
वो कदम कभी रुके नहीं जिन्होने चलना सिखाया था
क्यों फ़िर मुझे जिम्मेदारी ज्यादा लगती हैं
मेरे पिता ने तो इन्हे जिंदगी भर चलाया था
आज भी भूल जाते है वो अपनी खुशी को
हर ख़ुशी पिता ने हम पर लुटाया था

समय की मार ने जब हमें बेघर कर दिया
पिता ने अपने साये को ही घर कर दिया

2 line on father
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों दुनिया में
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं

चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है

नहीं समझ पा रहा हूँ
कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास
जो एहमियत बता सके आपकी

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पित क होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती है

पिता के लिए अनमोल वचन
मेरे हर ज़ख्म का वो मरहम देते हैं
हमे ज़्यादा और खुद को कम देते हैं
वट वृक्ष बन संभाल रखा है हमें
पिता अपनी छाँव में हर मौसम देते हैं

बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला
उनकी छोटी सी मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला
जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से
संतुष्ट होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है
वो देवता इस संसार में पिता के नाम से जाना जाता है

Papa Status पिता पर शायरी

मेरी रब से एक गुजारिश है
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है

जो पिताजी के हाथों से
जूते ना खाये होते
आज उनके जूतों में
मेरे पाँव ना आये होते

मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब लकीरों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को
पकड़कर चलना सिखाया था

हवा में ना उड़ने का हुनर पिता से ज़रूर लिया है
पैदल ही रहकर हर अड़चन को दूर किया है

ये पिता के फटे कॉलर और जूते के
तलवों का जो टूटना है
बच्चों के भविष्य की कड़क चाय
के लिए अदरक कूटना है

अजीज भी वो है नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है
और तकदीर भी वो है

खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है

बेटियाँ बाप की आंखों में
छुपे ख़्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख़्वाब को
पढ़ ले तो बुरा मानती हैं

पापा के लिए दो लाइन – 2 line on father

वो अपने हिस्से की छांव देकर
हमारे हिस्से की दौड़-धूप ले जाते हैं
सपनों को पंख देने हमारे पिताजी
अपने सारे अरमान तोड़ जाते हैं

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा
जब मे रुठ जाती हूँ
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुडिया हु में पापा की
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा

सृष्टि का सृजन कर्ता
जो नए अंकुर बोता है
बच्चो के लिए महल बनाया
ख़ुद खेत पे सोता है
कर देता है खुद को नीलाम जो
इतना पागल बस इक बाप होता है

इस मतलब भरी दुनिय में वो
बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर
मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में
मेरा अनंत संसार है

fathers day shayari
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक़्त पिता याद आते हैं।

बेटे होने का फ़र्ज कभी तुम भी निभाना,
जब पिता ना कहे तो उनकी मजबूरी समझ जाना।

बाप बेटे में अक्सर होती हैं बात,
पर बेटे नहीं समझ पाते पिता के दिल के जज्बात।

चट्टानों सी हिम्मत और जज्बातों का तुफान लिए चलता है
चट्टानों सी हिम्मत और,
जज्बातों का तुफान लिए चलता है,
पूरा करने की जिद से पिता,
दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।

पिता की नजरें थोड़ी शक्की होती हैं,
पर उनके गुस्से में बेटे की तरक्की होती हैं।

तोतली जुबान से निकला पहला शब्द,
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी,
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।

उसकी रातें भी जग कर कट जाती हैं,
परिवार के सपनों के लिए,
कितना भी हो पिता मजबूर ही सही,
पर हमारी जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना पापा,
आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी,
नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के हास्य हमको,
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को,
ज़माने में बाप कहते है जिसको।

प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।

कोई चाहे कुछ भी कहे,
लेकिन ये बात पक्की होती है,
की पिता की डाट में भी,
बेटे की तरक्की होती है।

आँखों के सामने हर पल आपको पाया है,
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है,
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे,
भला अपनी अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।

न रात दिखाई देती है,
न दिन दिखाई देते हैं,
पिता को तो बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं।

मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब ऊँगलियों से
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर,
मुझे चलना सिखाया था।

खून का भी एक रंग होता हैं,
पुत्र पिता का अंग होता हैं।

जब भी पिताजी बाज़ार जाते हैं,
मेरे लिये ज़रूर कुछ लाते हैं।

मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले,
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment