गाँव के लोगो की पर्सनालिटी बहुत ही अलग होती है, यह अलग ही प्रकार का Attitude रखते हैं, इनका दिल भी शहर वालो से बड़ा होता हैं और दोस्त पर तो यह जान न्योछावर करते हैं। यह जिगरे वाले होते हैं और कभी भी अपनों के लिए किसी से भी लड़भीड़ सकते हैं। अगर आप देसी गांव का छोरा स्टेटस की तलाश में है तो यहाँ नीचे आपको बहुत से गांव का छोरा स्टेटस, Desi Status in Hindi, Desi Boy Attitude Status, (देसी छोरा शायरी) desi chora shayari, गांव का छोरा स्टेटस 2 line आदि मिल जाएँगे जिन्हें आप Whatsapp, facebook पर डाल सकते हैं।
गांव का छोरा स्टेटस
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!
हमारी पहचान हमसे ही है,
किसी और से नहीं,
हम देशी हैं
हमें विदेशी बनने का कोई शौक नहीं।
तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का, यह बंदा तो देसी ही ठीक है !
कुछ भी हो असली सुकून तो गांव में ही मिलता है,
क्योंकि यहां लोग और खाना दोनों असली मिलते हैं।
हमारे रुतबे का तुम क्या अँदाजा लगा पाओगे
हम किसी महफिल में कुछ गलत भी कह दे तो
लोग कहते है नि..नि..चौधरी साहब सही है !
जिस दिन हमने अपना गांव वाला अंदाज दिखाया।
उस दिन ये एटटीट्यूड दिखाने वाली लड़कियाँ खड़ी- खड़ी ढेर हो जाएगी।
एक पगली बोल रही थी तु गांव का देसी छोरा, मुझे क्वीन ऑफ सीटी कहते है ।
मैडम जी थोड़ा कम फेंक लो, तेरे जैसी चिपकाडीयों के मैसेज मेरे मोबाईल में पेंडिंग रहते है।
तू ब्रांड होगा किसी शोरूम का,
यह बंदा तो देसी ही ठीक है !
लेकिन गंवार नही हैं !
इंसान सिर्फ आग से नही जलता,
कुछ लोग हम देसी बॉयज़ के अंदाज से जलते है।
हम गाँव के छोरे है जनाब दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देख कर करते हैं,
बच्चों को छोड़ देते है और बड़ों को तोड़ देते हैं।
अपनी औकात में रहना सीख बेटा
वर्ना जो इस गाँव के छोरे को आँखों में खटकते है
वो श्मशान में भटकते है.
में देसी हूँ गंवार नही, में अपने माँ-बाप का लाल हूँ।
किसी पापा की परी का गुलाम नही।
Desi Status in Hindi
देशी व्यक्तित्व है और देशी बातें हैं हमारी,
हिंदी आती है हमें अंग्रेजी कमजोर है हमारी।
हमे अपनी महफ़िलो में न बुलाया कर मेरे यार,
मुझे तो आज भी फर्स पर बैठ कर खाने की आदत है।
में गांव का छोरा हुँ मेरी ईमानदारी पर शक मत करना।
अगर जुबान दी है तो करके भी दिखाऊंगा।
तुम क्या जाने हमारे जीने का,
अंदाज हम देसी छोरे है,
जो न्यूज भी डीजे पर सुनते है !
जिस दिन हमने अपना देसी अंदाज़ दिखाया
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां
खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी.
गांव का छोरा स्टेटस 2 line
मै कोकोकोला जैसा काला तू लस्सी जैसी गोरी शहरो की इंद्रपुरी तुम मै गांव का देसी छोरा..!
की इस मतलब भरी दुनिया में
मैने तेरे जैसा समझदार नहीं देखा
तूने शहर वाले की चक्ले तो देख ली
मगर गाँव वालो का किरदार नहीं देखा
चिंगारी हूँ आग ना बनाओ जलाकर राख कर दूंगा।
गांव वाला हुँ पंगा जरा सोचकर लेना वरना तेरे साथ- साथ तेरे शहर को भी बर्बाद कर दूंगा।
देशी में जो बात है,
वो विदेशी में कहा,
अपनों में जो प्यार है,
वो परायों में कहा।
Desi Boy Attitude Status
कुछ लोग कान के पीछे
कुछ ज्यादा ही चीख रहे
है बाप से कैसे बात करते
है उन्हें सीखा दूँगा गाँव का छोरा हु दो
लफ्ज कहूंगा ओर तुम्हे
तुम्हारी औकात दिखा दूँगा
मेरी पहचान मुजसे है किसी और से नही।
गांव वाला हुँ, मुझे शहर वाला बनने का कोई शौक नही।
देशी हूँ गवार समझाने की भूल ना करना,
दिखा दूँगा तेरी औकात
कभी अकड दिखाने की भूल ना करना !!
गांव से हुँ बेकार मत समझाना,
सुंदर भले ना हू दिल का खराब मत समझना।
सिर पर है गमछा पैर में काला डोरा है,
मुझसे पंगा मत लेना मैं गांव का देसी छोरा है !
जो कल तक हमारे दम पर उड़ते थे, वो आज मुझे आसमान के बारे में बता रहे है।
तू शहर की पढ़ी लिखी लड़की,
में छोरा गांव का गवार,तू चलाती हैं
स्कूटी,में रहता बुलेट पे सवार।
अरे होगा लोगों पर रुपया पैसा, हम गांव वाले छोरो ने इज्जत कमाई है और ये वो currency है जो किसी भी बैंक में लोन पर नही मिलती।
हम देसी की स्टायल और लुक को देखकर अच्छे-अच्छे डर जाते है।
क्योंकि इंडिया में इतना fogg नही चलता, जितना हम देसी बॉयज़ का के नाम का खौंफ चलता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –