जैसा की हम सभी जानते हैं कि तरल पदार्ध को मापने के लिए लीटर का प्रयोग होता है जैसे मिलीलीटर, लीटर, गिगालीटर आदि। उसी प्रकार तरल पदार्थ को गैलन में भी मापा जाता है तरल की मात्रा ज्यादा होने पर इसका उपयोग होता है और अमेरिका जैसे देश में गैलन का उपयोग ज्यादा होता है। क्या आप जानते है कि एक गैलन में कितने लीटर होते हैं – 1 Gallon Mein Kitna Litre Hota Hain? अगर नही तो इस लेख को आखिर तक जरुर पढ़ियेगा।
एक गैलन में कितने लीटर होते हैं – 1 Gallon Mein Kitna Litre Hota Hain
किसी भी पदार्थ की मात्रा को ज्ञात करने के लिए एक यूनिट का उपयोग किया जाता है जैसे ठोस पदार्थ के लिए किलोग्राम तथा तरल पदार्थ के लिए लीटर और गैलन का उपयोग होता है। बारात में अगर आप दूध आदि लेने जाते है तो उसे लीटर में ही माँ पकर दिया जाता है उसी प्रकार विदेशो में गैलन का उपयोग होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!1 गैलन में 3.785 लीटर होते है।
FAQs
1 गैलन में 3.785 लीटर होते है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –