इस लेख में बताया गया है कि 1 किलो वाट घंटा (kWh) किसे कहते हैं? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 1 किलो वाट घंटा से क्या तात्पर्य है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
1 किलो वाट घंटा से क्या तात्पर्य है?
जैसा की हम जानते है कि किसी भी कार्यकर्ता के कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा (Energy) कहते हैं और ऊर्जा का मात्रक जूल होता है। जानकरी के लिए बतादे कि एक जूल लगभग 0.24 कैलोरी के बराबर होता है। वॉट घंटा ऊर्जा की इकाई है। जिसे kWh लिखा जाता है। साथ ही सामर्थ्य का मात्रक ‘वाट’ अथवा ‘किलोवाट’ है।
विद्युत ऊर्जा की वह मात्रा “1 किलो वाट घंटा” कहलाती है जो विद्युत परिपथ में एक घंटे में खर्च होती है।
1 किलोवाट घंटा (kWh) ऊर्जा = 3.6 × 106जूल।
FAQs
1 मेगा वाट का मतलब क्या होता है?
एक मेगावाट का मतलब 10 लाख वाट होता है ।
बिजली की इकाई क्या है?
बिजली की इकाई एम्पीयर है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –