तिल्ली का साइज कितना होना चाहिए?

तिल्ली का साइज कितना होना चाहिए?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

रीढ़धारी प्राणियों में पाया जाने वाला अंग तिल्ली जिसे प्लीहा भी कहा जाता है तथा इसे इंग्लिश में Spleen कहते हैं। इसका काम पुरानी लाल रक्त कणिकाओं को मिटाना, यूरिक अम्ल का निर्माण करना ,जीवाणु छानना आदि है। तिल्ली उदर के उपर बाई तरह मोजूद होती है। बहुत सी बार इसका आकार सामान्य से अधिक बड़ जाता है जिस कारण बहुत सी बीमारिया जन्म लेलेती है। तिल्ली बढ़ने से शरीर में खून की कमी हो जाती है, एनीमिया हो जाता है, थकान, कमजोर इम्युनिटी, अशुद्ध रक्त का संचार आदि समस्याए हो जाती है। तिल्ली बढ़ने के कई कारण हो सकते है जिसमे मुख्यतः शराब पीना, वायरल इंफेक्शन, दूषित भोजन, एंडोकार्डाटिस के कारण, एनीमिया के कारण तिल्ली का आकार बड़ जाता है। आगे आप जानेंगे कि तिल्ली का साइज कितना होना चाहिए?

तिल्ली का साइज कितना होना चाहिए?

सामान्यतः शरीर में इसकी लंबाई 5 इंच और चौड़ाई 1 से 2 इंच (12 सेमी लंबा, 5 सेमी मोटा और 7 सेमी चौड़ा) होना चाहिए तथा इसका वजन 150 ग्राम से 200 ग्राम तक होना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment