आज का प्रश्न है कि 1920 के दशक में किस ब्रिटिश लेखक ने देवास के महाराजा के निजी सचिव के रूप में काम किया था?
1920 के दशक में किस ब्रिटिश लेखक ने देवास के महाराजा के निजी सचिव के रूप में काम किया था?
उत्तर – ईएम फॉसर्टर।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!ईएम फॉसर्टर का पूरा नाम एडवर्ड मॉर्गन फोर्स्टर था, इनका जन्म 1879 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ था। तथा इनका निधन 1970 को कोवेंट्री, इंग्लैंड में हुआ था। इनके पिता की मृत्यु तब हो गयी थी जब इनकी उम्र डेढ़ साल थी। एडवर्ड मॉर्गन फोर्स्टर एक अंग्रेजी कथा लेखक, निबंधकार और लिबरेटिस्ट रहे थे। इनका निवास स्टीवनेज के पास हर्टफोर्डशायर में एक घर रूक्सनेस्ट में अपनी मां के साथ था। इन्होने कई उपन्यास, लघु कथाएँ, निबंध लिखे थे तथा इनकी शैली यथार्थवाद , प्रतीकवाद , आधुनिकतावाद थी।
यह देवास के महाराजा तुकोजीराव तृतीय के निजी सचिव थे तथा तुकोजीराव तृतीय विक्रमादित्य के राजवंश से संबंध रखते थे। इनके वंशज आज भी देवास में निवास करते हैं तथा बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए हैं और एक लोकप्रिय नेता भी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –