399 का मतलब क्या है?

399 का मतलब क्या है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

क्या आप जानना चाहते है कि 399 का मतलब क्या है? तो इस पोस्ट में आपको इसका उत्तर जरुर मिल जाएगा। आइये जानते है की 399 का मतलब आखिर होता क्या है?

399 का मतलब क्या है?

399 का कुछ खास या 143 की तरह कोई स्पेशल मतलब नही होता है। यह संख्या अधिकतर आपने जब देखी होगी जब आप जिओ की सिम use करते होंगे और आप उसे रिचार्ज करते होंगे। जिओ की सिम में 399 का रिचार्ज होता है इसमें आपको कॉल मेसेज इन्टरनेट के अलावा भी बहुत सी सुविधा मिलती है। खास तो आपको ott प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। आज कल लोग फिल्मो से ज्यादा ott पर रीलिज होने वाली वेब सीरिज़ तथा फिल्मे देखना पसंद कर रहे है। हर कोई आज कल इन्टरनेट का उपयोग कर रहा है और टेलिकॉम कंपनीया अपनी सुविधाओ के दामो में आये दिन बढोत्तरी कर रही है। जिओ के मार्किट में आने के बाद इन्टरनेट यूजर में काफी वृद्धि हुई है क्योकि जिओ ने लोगो को काफी किफायती दामो पर रिचार्ज उपलब्ध करवाए है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment