आम आदमी पार्टी कैसे ज्वाइन करें?

आम आदमी पार्टी कैसे ज्वाइन करें?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

देश में आम आदमी पार्टी बड़ी तेजी से उभर कर आने वाली राजनेतिक पार्टी है, जो देश की राजधानी दिल्ली में सत्ता में है। आम आदमी पार्टी का गठन अन्ना हजारे द्वारा चलाए गये जनलोकपाल आन्दोलन के सहयोगियो अरविन्द केजरीवाल और उनके साथियों ने २६ नवम्बर २०१२ को किया था। आगे इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आम आदमी पार्टी कैसे ज्वाइन करें?

आम आदमी पार्टी से पहले कांग्रेस 3 बार दिल्ली में सत्ता में थी पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव में अपनी समझ से ऐसे मुद्दे उठाए जो जनता को लुभाने में कामियाब रहे और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बना ली। दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बना कर दो राज्यों में सरकार बनाने वाली पहली क्षेत्रीय पार्टी बन गयी है। और अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आगे भी इस पार्टी को अन्य राज्यों में जीताने के प्रयास जारी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आम आदमी पार्टी कैसे ज्वाइन करें?

अगर आप आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेना चाहते है तो आपके पास दो तरीके है पहला आप 07798220033 नंबर पर मिस काल करे उसके बात आपको कुछ ही स,य में एक काल प्राप्त होगा वह आपसे कुछ जानकारी साझा करने को कहेंगे जैसे आपका नाम, पता आदि। फिर इसके बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमे आपकी id मोजूद होगी और आप आम आदमी पार्टी के सदस्य बन चुके होंगे।

दूसरा तरीका है आप आम आदमी पार्टी आधिकारिक वेबसाइट पर जा आकर भी इस पार्टी की मेम्बरशिप ले सकते है यहा आप को कुछ जानकारी साझा करनी होगी फिर 10 रूपये सदस्यता शुल्क देना होगा इसके बाद आपको आपकी id मेसेज द्वारा भेज दी जाएगी।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment