Rashtriya Vikas Parishad Ki Sthapna Kab Hui

Rashtriya Vikas Parishad Ki Sthapna Kab Hui – राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

किसी भी देश का विकास उस देश की सर्कार द्वारा निर्धारित योजनाओ पर आधारित होता है, इसीलिए अपने देश भारत को दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलने पर मजबूत बनने के लिए विकासित देश बनाने की इच्छा के साथ ही राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया गया था तो आइये जानते है की Rashtriya Vikas Parishad Ki Sthapna Kab Hui राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ ( Rashtriya Vikas Parishad Ki Sthapna Kab Hui ) और इस परिषद से सम्बन्धी कुछ जानकारियाँ ।

राष्ट्रीय विकास परिषद क्या है?

राष्ट्रीय विकास परिषद एक कार्यकारी निकाय है। राष्ट्रीय विकास परिषद संवैधानिक और सांविधिक नहीं है यह केवल पंचवर्षीय योजनाओं का समर्थन करती है। राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। योजना आयोग के सददस्य और राज्यों के मुख्यमंत्री इस परिषद के पदेन सदस्य होते हैं। देश की का विकास स्वाथ्य सुविधाएं, सामाजिक सुविधाएं, शिक्षा स्तर, प्रति व्यक्ति आय आदि पर निर्भर होता है इसीलिए विकसित देश बनने के लिए इन सभी पर इस योजना के माध्यम से ध्यान दिया जाता है। इस परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता 8-9 नवंबर 1952 को प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने की थी । इस परिषद के मुख्य कार्य समय-समय पर पंच वर्षीय योजना का काम केसा चल रहा है इस पर ध्यान देना और ऐसे उपायों की मांग करना जो राष्ट्रीय योजना में निर्धारित लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए जरुरी हैं। देश के संसाधनों को मजबूत करना, विकास को गति देना, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामान्य आर्थिक नीतियों को बढ़ावा देना जैसे उद्देश्यों से राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना की गयी थी।

राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ? – Rashtriya Vikas Parishad Ki Sthapna Kab Hui?

देश मे योजना के निर्माण में राज्यों का भी योगदान होना चाहिए, इस बात को मानते हुए सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 6 अगस्त, 1952। को राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया था ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment