दोस्ती को शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है, दोस्त वो होते हैं जो दुःख और सुख दोनों में साथ रहते हैं। इनके होने से ही जिंदगी में खुशिया होती है इनके बिना जीवन अधूरा सा लगता है तथा हम कभी भी बिना दोस्तों के नहीं रह सकते हैं। मुश्किलों में सबसे पहले दोस्त ही आते हैं जो चाहे हमारा मजाक बनाए पर कभी भी हमें मुश्किलों में अकेला नहीं छोड़ते हैं। इस Friendship Day पर हम आपके लिए लाये हैं Happy Friendship Day Wishes In Hindi, फ्रेंडशिप डे विशेज इन हिंदी, फ्रेंडशिप डे मैसेज इन हिंदी, happy friendship day Quotes,
ए सुदामा मुझे भी सिखा दे कोई हुनर तेरे जैसा, मुझे भी मिल जाएगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए न भूलेंगे हम उस हसीं पल को जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
शाम के चंद लम्हें, हम साथ बिताते हैं आपके साथ होते हैं, तो हम दिल से मुस्कराते हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
Happy Friendship Day 2022 wishes
जब दोस्त प्रगति करे तो गर्व से कहना वो मेरा दोस्त है और जब वो मुश्किल में हो, तो गर्व से कहना मै उसका दोस्त हुँ हैप्पी फ्रेंडशिप डे
करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है, ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
Happy Friendship Day 2022 wishes
देखी जो नब्ज मेरी, हंस कर बोला वो हकीम, जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ तेरे हर मर्ज की दवा वही है
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप, आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे, क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं!
Happy Friendship Day Shayari
वादा तो नहीं करते की दोस्ती निभाएंगे कोशिश यही रहेगी की आपको सताएंगे जरुरत पड़ेगी तो दिल से पुकारना जहा भी होंगे, चले आएंगे हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा, जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा, ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
Happy Friendship Day Shayari
दिन हुआ है तो रात भी होगी, हो मत उदास, कभी बात भी होगी, इतने प्यार से दोस्ती की है, जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
happy friendship day Quotes
एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं… Happy Friendship Day 2023
जिंदगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना साथ हूं मैं आपके खुद से जुदा मत समझना उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना हैप्पी फ्रेंडशिप डे
कहो उसी से जो कहे न किसी से मांगो उसी से जो दे-दे खुशी से चाहो उसे जो मिले किस्मत से दोस्ती करो उसी से जो निभाए हंसी से हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2023
फ्रेंडशिप डे विशेज इन हिंदी
उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं। क्योंकि, अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी, पर बात दोस्ती निभाने की थी। फ्रेंडशिप डे की बधाई!
दोस्ती कोई खोज नहीं होती और यह हर रोज नहीं होती अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं
happy friendship day Quotes
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है, हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता हे, कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो, वो अफसाना मौत तक याद रहेता हे|
लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में, और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया है, कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में, हैप्पी फ्रेंडशिप डे!!
कहने को तो वह सिर्फदोस्त है मेरे, पर घरवालों से ज्यादा करीब है मेरे…
रिश्ता बनाया था जिन्हे यार बोलकर वो वक्त के साथ परिवार बन गए
कहते है होसलो से उड़न होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, जिनगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती है
नोटों से ज्यादा दोस्त कमाए है सरे ही कमल के है, जितने भी बनाये है..
मैयत पर मेरे कोई हो ना हो वो चार यार हो ज़िन्दगी में लिखना तू उन्ही को खुदा चाहे फिर जीत हो या हार हो
एक सच्चा दोस्त तुम्हे तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है, जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।
यारों में तकरारें होती रहती है, झगड़ा छोड़ो, फ़ोन उठा लो, बात करो
Friendship Day Wishes
एक ऐसा रिश्ता जो हर वक्त साथ दे, वो दोस्ती है जो नामुमकिन को मुमकिन बना दे Happy Friendship Day
तमाम कोशिश कम पड़ जाती है तुझे हँसाने की ये खुदा एक तरकीब बता मेरे यार के चेहरे पर ख़ुशी लाने की…!
अच्छा लगता है जब कोई कहता hai में हूँ न तुम्हारे साथ ?
मित्र सिर्फ साथी ही नहीं, सारथि भी होना चाहिए !
फ्रेंडशिप डे मैसेज इन हिंदी
दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के है अजीब है लेकिन दोस्ती के पक्के है..
खुशिया खरीदने गए थे बाजार में और मुलाकात दोस्तों से हो गई
प्यार खूबसूरत होता है लेकिन दोस्ती उस से भी कही ज्यादा…
मुझे हीरे से मतलब क्या, मेरा तो यार है हीरा Happy Friendship Day
सुदामा ने कृष्ण से पूछा, “दोस्ती” का असली मतलब क्या है?, कृष्ण ने हसकर कहा जहा “मतलब” होता है,वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।
दोस्त तो दोस्त होते है, ये तो साथ निभाते है, ये तो हर ख़ुशी में रहते है साथ, और गम को तो पास नहीं आने देते है।
दोस्ती साथ हे एक सफर के लिए दोस्त एक आईना हे अरमानो के liye दोस्ती एक ख्वाहिश हे पाने के लिए
चाय हो और टोस्ट ना हो जैसे ज़िन्दगी तो हो पर ‘दोस्त’ ना हो ????❤️????
Friendship Day Message In Hindi
आसपास ज्यादा भीड़ नहीं लोग बस चार होने चाहिए, सारी दुनिया जाये भाड़ में मेरे साथ मेरे यार होने चाहिए।
एक ख़ास दोस्त था अच्छे समय का जो कल रात बहुत याद आया .
फ्रेंडशिप डे विशेज इन हिंदी
आजमाना अपनी यारी को पतझड़ में दोस्त सावन में तो हर पत्ता हरा ही हरा नज़र आता है
सच्चे दोस्त की निशानी – जो आपकी ताकत बने, आपकी जरुरत बने बगैर.
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी भी मुश्किल नहीं, वो हँसना भूल जाते है मुझे रोटा देखकर!!
एक मित्र आपकी बात को सुनता है। एक अच्छा दोस्त वह भी सुन लेता है जो आप नहीं कहते है।
दिल के नहीं बुरे, लोग चाहे लाख बुरा कहते है हम जानते है उनकी केंद्र, जो साथ हमारे रहते है..
मिलना नहीं तो फ़ोन ही कर लिया karo कम से कम अपने दोस्तों की खैरियत ही पूछ लिया करो
ज़िन्दगी में मित्रता नहीं, मित्रता में ही ज़िन्दगी होती है। आप सबको मित्रता दिवस की सारी शुभकामना, हमेशा खुश रहो। ????❤️????
जब हमे खुद पर भरोसा नहीं होता तब एक दोस्त ही होता है जो हम पर भरोसा करता है।
प्रकाश में अकेले चलने से अच्छा में अँधेरे में दोस्त के साथ चलना पदांस करूँगा।
आभारी हूँ बहुत दोस्तों मुझे तुम्हारा प्यार मिलासुख में, दुःख में, हार-जीत में एक नहीं सो बार मिला। हाथ रखा था जब उसने, तब कंन्धे अपने सुने थे।भीड़ भरी इस दुनिया में, वो वक्त नहीं बेगाने थे।जिम्मेदारी की उलझनों ने वक्त से उलझा दिया; वरना दो पल वैसी यारी के, दो पल और जीने थे। Happy Friendship Day.
Top Friendship Day Wishes
लिखा था राशि में, आज खजाना मिलेगा, गुज़ारे एक गली से तो, दोस्त पुराने मिल गए.!
मेरे दोस्त हालत बदलने वाले है ना की हालत देख कर बदलने वाले..
इन दो रिश्तो का तोड़ नहीं, ये दोनों हर रिश्ते पे भारी, एक तो माँ का प्यार, और दूसरा अपनी यारी… Happy Friendship Day Yaara
उस दोस्त की दोस्ती पर कभी शक मत करना, जो तुम्हे ज्ञान की बाटे भी गाली देकर समझाता है.
जब तक मेरे दोस्त मेरे साथ है कोई दुःख मेरे नज़दीक भी नहीं आ सकता..
जब बात Best Friend की आती है तोह सबसे पहले तेरी याद आती है
Wo safar bahut यादगार hota hai, jinme दोस्तों ka saath hota hai !
दोस्ती अपनी भी असर रखती है फराज बहुत याद आएंगे जरा भूल कर तो देखो
दोस्ती ज़िन्दगी का प्यारा सा हिस्सा है ! ये ना हो तो अधूरा हर किस्सा है !!
बदल सी गयी है अब ये ज़िन्दगी, लेकिन वो दोस्त वही पुराने है, किसी दिन की मोहताज नहीं ये यारी, हमारे दोस्ती के तो ज़माने है।
दोस्त भी जरुरी है ज़िन्दगी के सफर में, रात को साथ चाय पीने मेहबूब नहीं जाते.
फ्रेंडशिप डे मैसेज इन हिंदी
ज़िंदहि कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, दोस्तों के बिना अधूरी hai !????????
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाए सफर नहीं जो कट जाए ये तो वो अहसास है जिसके लिए जीना भी कम पड़ जाए। Happy Friendship Day!
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है। Happy Friendship Day!
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें… आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी। Happy Friendship Day!
तू जो रूठा तो कौन हंसेगा तू जो छूटा तो कौन रहेगा तू चुप है तो ये डर लगता है अपना मुझको अब कौन कहेगा… Happy friendship Day!
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो। Happy Friendship Day!
Friendship Day Message In Hindi
अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं। Happy friendship Day1!
कुछ वर्षों बाद ना जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में। Happy Friendship Day!
कोई इतना चाहे तो बताना, कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना। दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे, कोई हमारी तरह निभाए तो बताना। Happy Friendship Day!
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते। Happy Friendship Day!