पेटीएम भारत की एक लोकप्रिय कम्पनी मानी जाती है। किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग की पेमेंट या किसी दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पेटीएम एप का भारत में ज़्यादातर उपयोग किया जाता है इसके अलावा गूगल पे, फ़ोनपे, अमेज़न पे, मोबी क्विक, क्रेड आदि भी लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है। पेटीएम एप में कैशबैक की सुविधा है जो कि हर ग्राहक को इसकी तरफ आकर्षित करता है। तो आइये जानते हैं की पेटीएम का मालिक कौन है?
पेटीएम का मालिक कौन है?
पेटीएम के मालिक और सीईओ दोनो ही विजय शेखर शर्मा है। इनका जन्म 8 जुलाई 1978 को अलीगढ़ के गांव विजयगढ़ में, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इन्होने अपनी पढ़ाई दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की है। इनके पिता स्व. सुलोम प्रकाश शर्मा स्कूल अध्यापक थे और उनकी माँ एक गृहणी थी। इनका जन्म एक अनुशासनप्रिय परिवार में हुआ। ऑनलाइन वॉलेट पेटम की स्थापना इन्होने अगस्त 2010 में की थी। भारत के लोग ऐसे एप को कभी लोकप्रिय नहीं मानते थे लेकिन पेटीएम के कैशबैक फीचर के कारण लोगों को पेटीएम काफी पसंद आया। इस कम्पनी को 2016 में हुई नोटबंदी के कारण भी काफी सफलता प्राप्त हुई।
पेटीएम से पूर्व शर्मा जी साल 2000 में उसकी पैरेंट कम्पनी One97 की शुरुआत की थी। उस समय मोबाइल की भारतीय मार्केट में शुरुआत ही हुई थी।
पेटीएम किस देश की कंपनी है?
पेटीएम और उसके मालिक दोनो ही भारत के हैं। इस कम्पनी का मुख्यालय नॉएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है। इस कम्पनी को पहले केवल मोबाईल और डीटीएच रिचार्ज के लिए बनाया गया था परन्तु अब इसकी सेवाओं का विस्तार हो चुका है। पेटीएम के आने से पूर्व केवल अमेरिका और चीन जैसे देशों की डिजिटल कंपनीयां राज कर रही थीं परन्तु पेटीएम के आने से भारतीय डिजिटल कंपनियों का उदय हुआ है।
पेटीएम का मतलब क्या है
पेटीएम का फुल फॉर्म और मतलब Pay Through Mobile है जिसका हिंदी में अर्थ मोबाइल से पेमेंट करना होता है। मोबाईल पेमेंट से शुरू होइ पेटीएम की सुविधा अब और भी जगहों पर बढ़ गयी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –