आज आप अटल नवाचार मिशन किससे संबंधित है इस प्रश्न के उत्तर की तलाश में है तो इसका उत्तर आपको इस Article में मिल जाएगा।
अटल नवाचार मिशन किससे संबंधित है?
Atal Innovation Mission (AIM) : अटल नवाचार मिशन उद्यमिता विकास से संबंधित है, इस मिशन की घोषणा बजट भाषण 2015-16 में की गयी थी। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत प्रौद्योगिकी से जुड़े विषयों में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। उन्हें आधुनिक लैब, बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित की शिक्षा दी जाएगी ताकि ज्ञान विज्ञान में बढोत्तरी हो सके और घर घर से वैज्ञान पहुचे और युवा इस देश को विकसितऔर उन्नत करने में मदद करे। 2018 में 100 अटल टिंकरिंग लैबों (एटीएल) को बनाया जा चूका है। अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का लक्ष्य 250,000 युवाओं तक इन्हें पहुचाना है। आधुनिक होती इस दुनिया के साथ साथ हमारे देश का हर युवा चल सकें इस उद्देश्य के साथ अटल इनोवेशन मिशन को चालु किया गया है। नवाचार और उद्यमशीलता पर कार्य किये जाएँगे जिससे रोजगार, उद्यमशीलता को बढ़ावा मिलेगा और देश को इनोवेशन के क्षेत्र में काफी लाभ प्राप्त होगा।
शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर कर, स्कूल में प्रयोगशालाएँ निर्मित की जा रही है। अटल नवाचार मिशन (AIM) इस देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है। केंद्र सरकार हर राज्य के लिए नीतियों का निर्माण कर रही है साथ उनके सुझावों को भी काफी महत्व दिया जा रहा हैं ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –