बाबा रामदेव जी के कितने पुत्र थे?

बाबा रामदेव जी के कितने पुत्र थे?

No Comments

Photo of author

By Gouri

आज का प्रश्न है कि बाबा रामदेव जी के कितने पुत्र थे? आइये जानते हैं कि इसका उत्तर क्या होगा।

बाबा रामदेव जी के कितने पुत्र थे?

बाबा रामदेव जी के कई अनेक नाम भी थे जैसे – रामसा पीर, रूणीचा रा धणी, बाबा रामदेव। इनका जन्म चैत्र सुदी पंचमी, विक्रम संवत 1409, को रामदेवरा में हुआ था। तथा इनका निधन भादवा सुदी एकादशी, विक्रम संवत 1442 को हुआ था। इनकी समाधी रामदेवरा (रुणिचा नाम से विख्यात) में स्थित है। इनके पिता का नाम अजमल जी तंवर तथा माता का नाम मैनादे था। भाई बहन में भाई-बीरमदेव, बहिन-सगुना और लांछा, धर्म बहिन – डाली बाई थी। तथा इनकी पत्नी का नाम नैतलदे था और उनके दो पुत्र थे जिनका नाम सादोजी और देवोजी था। बाबा रामदेव जी को एक समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है। यह धर्म से हिन्दू तथा वंश से तंवर थे। यह घुड़ सवार रहे थे इनके घोड़े का नाम लीलो था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

यह कभी भी किसी में भेदभाव नहीं करते थे सभी को एक समान मानते थे चाहे वह गरीब हो अमीर हो, किसी भी धर्म का उपासक हो। बहुत से लोग इन्हें कृष्ण का अवतार मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। आज भी इनके अनुयायी राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली में निवास करते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment