क्या आप जानते हैं कि बधाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं (Badhai meaning in English), अगर नही तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े आपको बधाई का English मतलब पता चल जाएगा।
आज के समय में इंग्लिश भाषा बहुत ही महत्वपूर्ण भाषा बन चुकी है, हर किसी को इसका ज्ञान होना चाहिए, ज्यादा नही तो आम शब्दों के इंग्लिश अर्थ तो कम से कम पता होना चाहिए। क्योकि इंग्लिश का प्रयोग अब लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है विश्व के साथ कदम मिला कर चलने के लिए इंग्लिश भाषा ज्ञात जरूरी हो गया है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बधाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं (Badhai meaning in English)
बधाई को इंग्लिश Congratulation कहा जाता है।
बधाई = Congratulation (कांग्रेचुलेशन) किसी विशेष अवसर पर उपलब्धि या शुभकामनाओं के लिए प्रशंसा व्यक्त करने वाला शब्द
Examples
- प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं राष्ट्रपति जी को उनके कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देता हूं। – My congratulations to Rashtrapati ji as he completes 3 years in office
- एक बार फिर, मैं आपको अपने स्नातक होने की बधाई देता हूं और आगे की यात्रा के लिए शुभकामनायें। – Once again, I congratulate you on your graduation and wish you all the best for the journey ahead.
- बधाई हो, यह तुम्हारी शादी का दिन है – Congratulations, it’s your weddin’day.
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –