इस लेख में बंगाल गजट का प्रकाशन कब हुआ था इस प्रश्न का उत्तर दिया गया है।
बंगाल गजट का प्रकाशन कब हुआ था?
भारत में प्रकाशित होने वाला सर्वप्रथम अखबार हिक्की का बंगाल गजट था, इस अखबार की शुरुआत “जेम्स ऑगस्टस हिक्की” ने 1780 में की थी। यह अखबार उस समय अंग्रेज़ के खिलाफ था तथा इसने उन्हें आईना दिखाने का काम किया था, यह अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होता था साथ ही यह बाजार के लिए सूचनाएं उपलब्ध कराता था।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंजेम्स आगस्टस हिक्की ने कलकत्ता में यह चार पृष्ठों का अंग्रेज़ी अखबार प्रकाशित किया था तथा वे कहते थे कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा भारत में जो लूट मचाई गयी है इससे वह आहत हो गये हैं और अन्य कर्मचारियों की तरह वह भी यह सब देखते हुए चुप नहीं रह सकते हैं। क्योकि उन दिनों ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने निजी व्यापार के माध्यम से भारी लूट मचा रखी थी।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –