बवासीर को इंग्लिश में पाइल्स (Piles) कहते हैं इस बिमारी में रोगी के गुदा के आस पास जलन, सुजन, मत त्याग में समस्या, मल में खून की समस्या होती है। इस बीमारी में कभी कभी असहनीय दर्द भी होता है इस बिमारी के मुख्य कारण डायरिया या कब्ज होना, सिगरेट या शराब का सेवन करना, वजन बढ़ना, लंबे समय तक टॉयलेट में बैठना, मल त्याग के दौरान जोर लगाना, भारी सामान उठाना है। बवासीर में अगर आप पर्याप्त पानी पियेंगे, साबुत अनाज खाएंगे, फलो का सेवन करेंगे, हरी व पत्तेदार सब्जी खाएंगे, छाछ पियेंगे तो आपको काफी राहत मिलेगी पर आपको बहुत सी चीजो से परहेज भी करना होगा जैसे मसालेदार तेलिय पदार्थ, सफेद ब्रेड, चाय, सिगरेट और गुटखा आदि। बहुत से लोगो का प्रश्न है कि बवासीर में बादाम खाना चाहिए या नहीं!
बवासीर में बादाम खाना चाहिए या नहीं
तो आपको बतादे की बवासीर में बादाम खा सकते हैं क्योकि इसमें अधिक मात्रा में फाइबर तथा एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं जो आपको फाइबर प्रदान करेंगे और सुजन से भी राहत दिलाएँगे।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –