पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं


प्रश्न – पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं?

जब मूत्र मार्ग में कठोर पदार्थ बनाने लगे तब पथरी हो जाती है, इसमें कैल्शियम ऑक्जलेट या अन्य क्षारकणों (Crystals) का आपस में मिल कर एक पदार्थ का निर्माण हो जाता है जिसे पथरी कहते हैं। इसका आकार हर मरीज में अलग अलग हो सकता है, जो एक कंकर से लेकर गेंद के बराबर हो सकता है। कभी कभी यह छोटी होती है कि मूत्र में बाहर आ सकती है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

पथरी होने के कई कारण है जैसे- कम पानी पीना, अनुवांशिक, मूत्र मार्ग में संक्रमण, दवाई का सेवन, ज्यादा सोना आदि। यह बीमारी पुरुषो में ज्यादा पाई जाती है इस बीमारी के प्रमुख लक्षण- इसमें पेट में दर्द, बार बार उलटी, पेशाब में जलन होना, पेशाब में खून आना, अचानक पेशाब में अवरोध, असहनीय दर्द के साथ चक्कर आना हैं। यह इतनी खतरनाक बीमारी है कि इसमें किडनी भी खराब हो सकता है।

पथरी में अंडा खाना चाहिए या नहीं?

पथरी में हाई प्रोटीन की चीजो को खाने से बचना चाहिए इसीलिए पथरी में अंडे नही खाना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment