टीवी के मरीज को दही खाना चाहिए या नहीं


क्या आप जानना चाहते हैं कि टीवी के मरीज को दही खाना चाहिए या नहीं?

टीवी के मरीज को दही खाना चाहिए या नहीं

टीवी एक संक्रामक बीमारी है जिसके प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए हर साल 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World Tuberculosis Day) मनाया जाता है। यह बीमारी संक्रमित इंसान के छिकने ,खासने से फेलती है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

इसके मुख्य लक्षण खांसी में खून आना, थूक में खून आना, रात के समय पसीना, तेजी से वजन घटना ,सीने में दर्द, थकान, भूख में कमी, कफ बनना आदि है। इस बीमारी के फेलने या होने के कारण यह है कि किसी संक्रमित के सम्पर्क में आना, HIV मरीज के साथ रहना, हॉस्पिटल में काम करना, सिगरेट पीना आदि। यह बीमारी bacillus के कारण होती है, bacillus को हिंदी में दण्डाणु कहा जाता है। टीवी के मरीजो के लिए 2011 में एक वैक्सीन खोज ली गयी है जिसका नाम है बैसिलस काल्मेट-गुएरिन (बीसीजी)। यह बीमारी सन 1993 में इतनी तेजी से फेल रही थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया था।

टीवी (Tuberculosis) के मरीज दही खा सकते हैं क्योकि इसमें भरपूर आहार होता है तथा प्रोटीन युक्त पदार्थ इस बीमारी से लड़ने की शक्ति प्रदान करते हैं, और वह सोया या टोफू, डेयरी, अंडे और दुबला मांस भी खा सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment