पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं?


आज आप जानेंगे कि पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं?

पीलिया जिसे इंग्लिश में Jaundice कहा जाता है। पीलिया यानिक Jaundice का नाम तो आपने सुना ही होगा यह लीवर से सम्बन्धित बीमारी है इसमें शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा बड़ जाती है जिससे शरीर पीला पड़ने लगता है। बिलीरुबिन पीले रंग का होता है जो लीवर में पाया जाता है इसका काम भोजन को पचाने में सहायता करना है। जब शरीर में यह सही तरह से रक्त के साथ मिल कर लीवर में प्रवेश नही कर पाता है और फ़िल्टर नही हो पाता तब इसकी मात्रा बड़ जाती है जिस कारण पीलिया हो जाता है। बच्चो का लीवर कमजोर होता है इस कारण यह बीमारी बच्चो में ज्यादा पाई जाती है पर यह वयस्कों को भी हो जाती है। पीलिया का समय पर इलाज नही करने से सेप्सिस हो जाता है। पीलिया से ग्रसित इंसान के मल में इस बीमारी के वायरस होते है जो मक्खियों द्वारा फेला दिए जाते हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

इस बीमारी के लक्षण

  • बुखार होना
  • थकान होना
  • वजन घटना
  • कमजोरी होना
  • भूख नहीं लगना
  • पेट में दर्द होना
  • सिर में दर्द होना
  • शरीर में जलन होना
  • हल्के रंग का मल होना
  • कब्ज की शिकायत होना
  • पेशाब का रंग गहरा होना आदि है।

पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं

पीलिया के मरीज को पतली दाल, हरी पत्तेदार सब्जी, रोटी, चावल, गूर, संतरा, मोसंबी, अनानास, पपीता, अंगूर, खरबूजा आदि का सेवन करना चाहिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment