यदि शरीर का सही से ध्यान न रखा जाएँ तो कई बीमारियाँ हो सकती है और कुछ बीमारियाँ तो जानलेवा भी हो सकती है। कुछ बीमारियाँ संक्रमित होती है जो एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में फैलती हैं तथा कुछ बीमारियाँ शरीर के अंगो के सही से काम न करने की वजह से हो सकती है, जैसे यदि लीवर सही से काम न करें तो पीलिया की बीमारी हो सकती हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि पीलिया क्यों होता हैं? इसके क्या लक्षण हैं साथ ही आज आप जानेंगे कि पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं?
पीलिया क्यों होता हैं?
पीलिया जिसे इंग्लिश में Jaundice कहा जाता है। पीलिया यानिक Jaundice का नाम तो आपने सुना ही होगा यह लीवर से सम्बन्धित बीमारी है इसमें शरीर में बिलीरुबिन की मात्रा बड़ जाती है जिससे शरीर पीला पड़ने लगता है। बिलीरुबिन पीले रंग का होता है जो लीवर में पाया जाता है इसका काम भोजन को पचाने में सहायता करना है। जब शरीर में यह सही तरह से रक्त के साथ मिल कर लीवर में प्रवेश नही कर पाता है और फ़िल्टर नही हो पाता तब इसकी मात्रा बड़ जाती है जिस कारण पीलिया हो जाता है। बच्चो का लीवर कमजोर होता है इस कारण यह बीमारी बच्चो में ज्यादा पाई जाती है पर यह वयस्कों को भी हो जाती है। पीलिया का समय पर इलाज नही करने से सेप्सिस हो जाता है। पीलिया से ग्रसित इंसान के मल में इस बीमारी के वायरस होते है जो मक्खियों द्वारा फेला दिए जाते हैं।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!पीलिया के लक्षण
- बुखार होना – पीलिया होने पर तेज बुखार आने लगता है और शरीर तपने लगता है, यह शुरुवाती लक्षण है जो संकेत हो सकता है क़ पीड़ित को पीलिया है।
- थकान होना – पीलिया में लीवर सही काम नहीं करता है जिस कारण शरीर को आवश्यक पौषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और थकान महसूस होती है।
- वजन घटना – पीलिया में पाचन ठीक से काम नहीं करता है, और शरीर की मांसपेशियां भी सिकुड़ने लगती है जिस कारण वजन कम होने लगता है।
- भूख नहीं लगना – पीलिया होने पर भूख में भारी कमी हो जाती है जिस कारण शरीर को विटामिन, प्रोटीन नहीं मिल पाते हैं।
- पेट में दर्द होना – बहुत से पीलिया से पीड़ित मरीजो में पाया गया है कि उनके पेट में दर्द बना रहा है और यह एक बड़ी समस्या बन कर उभरता है।
- सिर में दर्द होना – पीलिया में सिर में दर्द बना रहता है पर यह इसका मुख्य लक्षण नहीं है, हर किसी को सिर दर्द की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।
अन्य लक्षण
- शरीर में जलन होना
- हल्के रंग का मल होना
- कब्ज की शिकायत होना
- पेशाब का रंग गहरा होना आदि है।
पीलिया में चावल खाना चाहिए या नहीं
पीलिया के मरीज को पतली दाल, हरी पत्तेदार सब्जी, रोटी, चावल, गूर, संतरा, मोसंबी, अनानास, पपीता, अंगूर, खरबूजा आदि का सेवन करना चाहिए।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
Rice wali kheer kha sakte h kya