आज के इस लेख में आप जानेंगे कि भगवान के नाम पर दुकान का नाम रखना सही है या नहीं? और साथ ही आपको अपनी दुकान का नाम रखने के लिए भगवान के नाम पर दुकान के नाम मिल जाएँगे।
भगवान के नाम पर दुकान का नाम रखना चाहिए या नहीं?
यदि आप अपनी दुकान का नाम भगवान के नाम पर रखना चाहते हैं तो आप बिना किसी समस्या के रख सकते हैं क्योकि ऐसा करना किसी भी तरह से गलत नहीं है। बल्कि ऐसा करना शुभ ही माना जाता है और यदि आपनी दुकान का नाम भगवान के नाम पर रखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको नीचे एक सूचि दी गयी है जिसमे आपको बहुत से दूकान के नाम मिल जानेगे जो भगवान के नाम आधारित है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!दुकान व्यापार का मुख्य हिस्सा है, लगभग सारे व्यापार दुकान पर ही आधारित होते हैं क्योकि यह इसका मुख्य केंद्र होती है। किसी तरह की वस्तु की खरीदी और बिक्री के लिए दुकान का उपयोग होता है, दुकान केवल क्रय विक्रय का स्थान होती है यहा किसी भी प्रकार का कोई निर्माण नहीं होता है और न ही उत्पादन किया जाता है। दुकान किन्ही निश्चित चीजो का भंडार होती है जिन्हें बेचा जाता है, जैसे कपडे की दूकान, किराना दूकान, इलेक्ट्रिक आइटम की दुकान आदि।
भगवान के नाम पर दुकान का नाम
इस सूची में आपको जनरल स्टोर के नाम दिए गये हैं पर आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी तरह की दुकान के नाम के लिए अच्छा सा नाम सेलेक्ट कर सकते हैं।
- हरि जनरल स्टोर
- मोहन जनरल स्टोर
- गोपाल जनरल स्टोर
- गणपति जनरल स्टोर
- महादेव जनरल स्टोर
- नंदगोपाल जनरल स्टोर
- एकदन्त जनरल स्टोर
- पुरुषोत्तम जनरल स्टोर
- जगन्नाथजनरल स्टोर
- मुरलीधर जनरल स्टोर
- विघ्नहत्र्ता जनरल स्टोर
- मधुसूदन जनरल स्टोर
- शंकर जनरल स्टोर
- महेश्वर जनरल स्टोर
- बाल गोपाल जनरल स्टोर
- जटाधर जनरल स्टोर
- मारुति जनरल स्टोर
- त्रिलोकेश जनरल स्टोर
- देवकीनंदन जनरल स्टोर
- सुदर्शन जनरल स्टोर
- गंगाधर जनरल स्टोर
- अच्युत जनरल स्टोर
- वासुदेव जनरल स्टोर
- महाकाल जनरल स्टोर
- गजानन जनरल स्टोर
- मदन जनरल स्टोर
- श्यामसुंदर जनरल स्टोर
- विघ्नविनाशाय जनरल स्टोर
- शिव जनरल स्टोर
- माधव जनरल स्टोर
- महागणपति जनरल स्टोर
- विनायक जनरल स्टोर
- मनोहर जनरल स्टोर
- सिद्दिविनायक जनरल स्टोर
- केसरीनंदन जनरल स्टोर
- मंगलमूर्ति जनरल स्टोर
- भूपति जनरल स्टोर
- मनमोहन जनरल स्टोर
- मृत्युंजय जनरल स्टोर
- शंकरसुवन जनरल स्टोर
- श्रीकण्ठ जनरल स्टोर
- लम्बोदर जनरल स्टोर
- रामदूत जनरल स्टोर
- अतुलित जनरल स्टोर
- केशव जनरल स्टोर
- श्याम जनरल स्टोर
- देवादेव जनरल स्टोर
FAQs
आप अपनी दूकान का नाम किसी के भी नाम पर रख सकते हैं, या आप भगवान के नाम पर भी अपनी दूकान नाम रख सकते हैं।
मृत्युंजय जनरल स्टोर
शंकरसुवन जनरल स्टोर
श्रीकण्ठ जनरल स्टोर
लम्बोदर जनरल स्टोर
रामदूत जनरल स्टोर
अतुलित जनरल स्टोर
केशव जनरल स्टोर
श्याम जनरल स्टोर
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –