सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी (2023)


अगर आप यह जानना चाहते हैं कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी तो आप इस लेख के द्वारा यह बड़ी आसानी से जान लेंगे की आप किन किन तरीको से यह पता कर सकते हैं कि आपके घर के सबसे नजदीक वाली किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।

आज के समय में हम सब इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और हर प्रश्न का उत्तर इन्टरनेट पर ही खोजते हैं, उसी प्रकार बहुत से इन्टरनेट के द्वारा यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। इन्टरनेट का मुख्य काम हमारा समय बचाना तथा हम तक जानकारी पहुचाना है और इसी के माध्यम से हम बहुत सी जानकारियां कुछ ही समय में प्राप्त कर लेते हैं।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

समय के साथ साथ सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है अब ऑनलाइन शोपिंग का चलन है यहा तक की हम कुछ ही मिनटों में गर्म खाना आर्डर कर प्राप्त कर लेते हैं।

हर जरूरत का सामान हमे ऑनलाइन ही मिल जाता है जो सीधा घर पर डिलीवर होता है, पर फिर भी हम पूर्ण रूप से ऑनलाइन शोपिंग जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर आधारित नही हो सकते हैं हमे अपने आस पास मोजूद किराना दुकान, दूध डेरी, कपड़े की दूकान आदि की जरूरत कई बार पढ़ती है। आगे इस आर्टिकल में आप जानेंगे की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह आप कैसे पता कर सकते हैं।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह पता करने के लिए आप नीचे दिए गये तरीको को अपना सकते है।

Quikr की स्टिल ओपन वेबसाइट द्वारा

Quikr की एक वेबसाइट है जो आपको दुकानों से जुड़ी जानकारी साझा करती है इसकी मदद से आप दुकान की लोकेशन के साथ साथ उसके ओपन और क्लोज़ होने का समय भी जान सकते हैं, आपको बस इस वेबसाइट को ओपन करना है फिर यह आपसे लोकेशन ओन करने की परमिशन मांगेगी यह परमिशन देने के बाद आप आसानी से जान सकते हैं कि आपकी लोकेशन से सबसे नजदीक मोजूद किराना दुकान का क्लोज़ होने का समय क्या है, साथ ही यह वेबसाइट आपको उस दुकान तक पहुचने का रास्ता भी दर्शाती है।

इस वेबसाइट को ओपन करने के लिए यह क्लिक करे 👇👇

https://stillopen.quikr.com/open-stores-near-me

Google की मदद से

आप गूगल की मदद से बड़ी ही आसानी से यह जान सकते है कि आपके नजदीक वाली किराना दुकान कितनी बजे तक चालू रहती है, आपको सिर्फ यह करना है कि अपने स्मार्ट फ़ोन पर गूगल पर जा कर आपको यह सर्च करना है कि Grocery store near me या फिर Google Assistant को ओपन कर “Grocery store near me” बोलना होगा जिसके बाद आपको रिजल्ट्स में बहुत सी दुकान की लिस्ट दिखेगी जो आपको दुकान की लोकेशन के साथ साथ उसके ओपन और क्लोज़ होने का समय भी बता देगी, इसी प्रकार आप गूगल की मदद से आसानी से यह जान सकेंगे कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।

Just Dial द्वारा

Justdial.com एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको दुकान के मालिक का कांटेक्ट नंबर तक प्रदान कर सकती है, इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी लोकेशन के सबसे पास स्थित दुकानदर का कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर दुकान के बंद होने का समय पता कर सकते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment