अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके घर के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी? तो आप इस लेख के द्वारा यह बड़ी आसानी से जान लेंगे की आप किन किन तरीको से यह पता कर सकते हैं कि आपके घर के सबसे नजदीक मौजूद किराना दुकान कब तक चालू रहेगी?
आज के समय में हम सब इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और हर प्रश्न का उत्तर इन्टरनेट पर ही खोजते हैं, उसी प्रकार बहुत से इन्टरनेट के द्वारा यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके सबसे पास की किराना दुकान कब तक चालु रहेगी। इन्टरनेट का मुख्य काम हमारा समय बचाना तथा हम तक जानकारी पहुचाना है और इसी के माध्यम से हम बहुत सी जानकारियां कुछ ही समय में प्राप्त कर लेते हैं।
समय के साथ साथ सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है अब ऑनलाइन शोपिंग का चलन है यहा तक की हम कुछ ही मिनटों में गर्म खाना आर्डर कर प्राप्त कर लेते हैं।
हर जरूरत का सामान हमे ऑनलाइन ही मिल जाता है जो सीधा घर पर डिलीवर होता है, पर फिर भी हम पूर्ण रूप से ऑनलाइन शोपिंग जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर आधारित नही हो सकते हैं हमे अपने आस पास मोजूद किराना दुकान, दूध डेरी, कपड़े की दूकान आदि की जरूरत कई बार पढ़ती है। आगे इस आर्टिकल में आप जानेंगे की सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह आप कैसे पता कर सकते हैं।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
घर के पास की किराना दुकान कब तक खुली रहती है यह पता करने के लिए आप नीचे दिए गये तरीको को अपना सकते हैं।
Quikr की स्टिल ओपन वेबसाइट द्वारा
Quikr की एक वेबसाइट है जो आपको दुकानों से जुड़ी जानकारी साझा करती है इसकी मदद से आप दुकान की लोकेशन के साथ साथ उसके ओपन और क्लोज़ होने का समय भी जान सकते हैं, आपको बस इस वेबसाइट को ओपन करना है फिर यह आपसे लोकेशन ओन करने की परमिशन मांगेगी यह परमिशन देने के बाद आप आसानी से जान सकते हैं कि आपकी लोकेशन से सबसे नजदीक मोजूद किराना दुकान का क्लोज़ होने का समय क्या है, साथ ही यह वेबसाइट आपको उस दुकान तक पहुचने का रास्ता भी दर्शाती है।
Google की मदद से
आप गूगल की मदद से बड़ी ही आसानी से यह जान सकते है कि आपके नजदीक वाली किराना दुकान कितनी बजे तक चालू रहती है, आपको सिर्फ यह करना है कि अपने स्मार्ट फ़ोन पर गूगल पर जा कर आपको यह सर्च करना है कि Grocery store near me या फिर Google Assistant को ओपन कर “Grocery store near me” बोलना होगा जिसके बाद आपको रिजल्ट्स में बहुत सी दुकान की लिस्ट दिखेगी जो आपको दुकान की लोकेशन के साथ साथ उसके ओपन और क्लोज़ होने का समय भी बता देगी, इसी प्रकार आप गूगल की मदद से आसानी से यह जान किराना दुकान कब तक open रहेगी।
Just Dial द्वारा
Justdial.com एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको दुकान के मालिक का कांटेक्ट नंबर तक प्रदान कर सकती है, इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी लोकेशन के सबसे पास स्थित दुकानदर का कांटेक्ट नंबर प्राप्त कर उन्हें कॉल कर दुकान के बंद होने का समय पता कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है कि यदि आपको यह जानना है कि आपके पड़ोस में मौजूद किराने की दूकान कितनी बजें तक खुली रहेगी तो आप केवल इंटरनेट के माध्यम से ही इसके बारे में पता लगा सकते हैं। हमने ऊपर सभी तरीकों को पोस्ट किया है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- ऊंची दुकान फीके पकवान मुहावरे का अर्थ हिंदी में
- Bharat Ka Sabse Amir Aadami Kaun Hai – भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है?
- बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं?
- Top 10 Small Business Ideas In Hindi