भारत माता की आरती

भारत माता की आरती

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हिन्दू संस्कृति में भारत देश को माता मान कर पूजा जाता है क्योकि यह मात्र एक जमीन का टुकडा नही है अपितु हमारी मातृभूमि है जिसमे हमारे महापुरुषों ने अपने रक्त से सीचा हैं जब जा कर कही हम आज़ाद हो सके हैं। भारत माता का अर्थ हमारा वो भारत देश जो हमे रहने के लिए स्थान देता है, खाने के लिए अनाज देता हैं, जीने के लिए वायु भी हमे उन पेड़ो से मिलती है जो इस पवित्र धरा पर उगते हैं। इसीलिए हम इस पवित्र धरा को माता मानते हैं और इसकी पूजा भी करते हैं, अगर आप भारत माता की आरती की तलाश में है तो आपको यहाँ यह आरती मिल जाएगी।

भारत माता की आरती

आरती भारत माता की,
जगत के भाग्य विधाता की ।
आरती भारत माता की,
ज़गत के भाग्य विधाता की ।
सिर पर हिम गिरिवर सोहै,
चरण को रत्नाकर धोए,
देवता गोदी में सोए,
रहे आनंद, हुए न द्वन्द,
समर्पित छंद,
बोलो जय बुद्धिप्रदाता की,
जगत के भाग्य विधाता की

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आरती भारत माता की,
जगत के भाग्यविधाता की ।

जगत में लगती है न्यारी,
बनी है इसकी छवि न्यारी,
कि दुनियाँ देख जले सारी,
देखकर झलक,
झुकी है पलक, बढ़ी है ललक,
कृपा बरसे जहाँ दाता की,
जगत के भाग्य विधाता की

आरती भारत माता की,
जगत के भाग्यविधाता की ।

गोद गंगा जमुना लहरे,
भगवा फहर फहर फहरे,
लगे हैं घाव बहुत गहरे,
हुए हैं खण्ड, करेंगे अखण्ड,
देकर दंड मौत परदेशी दाता की,
जगत के भाग्य विधाता की

आरती भारत माता की,
जगत के भाग्यविधाता की ।

पले जहाँ रघुकुल भूषण राम,
बजाये बँसी जहाँ घनश्याम,
जहाँ का कण कण तीरथ धाम,
बड़े हर धर्म, साथ शुभ कर्म,
लढे बेशर्म बनी श्री राम दाता की,
जगत के भाग्य विधाता की

आरती भारत माता की,
जगत के भाग्यविधाता की ।

बड़े हिन्दू का स्वाभिमान ,
किया केशव ने जीवनदान,
बढाया माधव ने भी मान,
चलेंगे साथ,
हाथ में हाथ, उठाकर माथ,
शपथ गीता गौमाता की,
जगत के भाग्य विधाता की
आरती भारत माता की,
जगत के भाग्यविधाता की ।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment