भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है

भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

हर कोई अपनी पसंद की कार खरीदना चाहता है, कार खरीदने से पहले उसकी कीमत पर ध्यान दिया जाता है अपने बजट के अनुसार कार खरीदी जाती है। कार जितनी महंगी होती है उतनी ही सुविधाजनक भी होती है आपको बाजार में करोड़ों रुपए तक की कीमत वाली कार देखने को मिल सकती है यह कार बुलेट प्रूफ, तेज रफ्तार और अनोखे फिचर प्रदान करती है। बहुत लोगों का सपना होता है कि वह एक कार खरीदें पर कार की कीमत कम नहीं होती है । यह एक साधारण व्यक्ति द्वारा खरीदना थोड़ा सा कठिन होता है। दुनिया में अनेक प्रकार की कार की कंपनियां हैं जो अलग-अलग कीमत में अलग-अलग प्रकार की कारों की बिक्री करती है। क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है अगर नहीं तो इस आर्टिकल में आप आज यह जान जाएंगे।

कार कम्पनियां अपनी महंगी कारों को कुछ ऐसे डीजाईन करती है कि हर किसी का दिल उन कारों पर आ ही जाता है और उन पर नज़ारे गड़ी रहती है। शानदार लुक और अपनी हाई स्पीड के कारण यह महंगी कारें कई लोगों की पसंद बनी हुई है, और बाज़ार में आये दिन एक से बड़ कर एक सुपर कार लॉन्च होती रहती हैं, इन कारों की कीमत करोड़ो में होती हैं और एक आम आदमी तो इन्हें खरीदने की सोच भी नहीं सकता है, महंगी कार आमतौर पर किसी बिजनस मेन, एक्टर, क्रिकेटर, सुपरस्टार, सिंगर्स, स्पोर्ट्स मेन आदि के द्वारा ही खरीदी जाती हैं क्योकि इनके पास ही इतनी महंगी कार खरीदने का बजट होता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

भारत में सबसे महंगी कार किसके पास है?

भारत में सबसे महंगी कार मुकेश अम्बानी के पास है। मुकेश अम्बानी एशिया के सबसे अमीर इंसान है जो रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन है। अम्बानी के पास 13.14 करोड़ रुपये की अल्ट्रा लग्जरी रॉल्स रॉयस है जो भारत की सबसे महंगी कार है जिसका नाम Rolls Royce Cullinan है।

इसके अलावा अम्बानी के पास और कई कारें हैं और इन्हें कार का collection करने का शौक है। उनके पास Mercedes-Maybach Benz S660 Guard भी है जिसकी कीमत 10 करोड़ रूपये हैं, इनके पास Armoured BMW 760 Li भी है जिसकी कीमत 8.50 करोड़ है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment