भीमराव अंबेडकर जी का परिवार मराठी मूल का है। अभी भी अंबेडकर के वंशज देश के लिए सामाजिक काम कर रहे है। भीमराव आम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिटिश भारत के मध्य भारत प्रांत जो अब मध्यप्रदेश के नाम से जाना जाता है में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था। अपनी जाति के कारण भीमराव जी को छुआछूत व अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आम्बेडकर जी ने 7 नवंबर 1900 को अंग्रेजी की पहली कक्षा में एडमिशन लिया था जो सातारा नगर में राजवाड़ा चौक पर स्थित शासकीय हाईस्कूल के नाम से जाना जाता था। इसीदिन से 7 नवंबर को महाराष्ट्र में विद्यार्थी दिवस रूप में मनाते हैं। भीमराव अंबेडकर अक्टूबर 1916 में लंदन चले गये थे और उन्होंने वहाँ ग्रेज़ इन में बैरिस्टर कोर्स में एडमिशन लिया था फिर लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में प्रवेश लेने के बाद अर्थशास्त्र की डॉक्टरेट थीसिस पर काम शुरू कर दिया था। आगे इस लेख में हम जानेंगे कि भीमराव अंबेडकर की पत्नी का नाम क्या था?
भीमराव अंबेडकर की पत्नी का नाम क्या था?
आम्बेडकर ने अपने जीवन में दो शादियाँ की थी, उनकी पहली पत्नी का नाम रमाबाई आम्बेडकर तथा दुसरी पत्नी का नाम डॉ॰ सविता आम्बेडकर था। इनका एक पुत्र ही है जिसका नाम यशवंत आंबेडकर हैं एवं इनके चार बच्चो की मृत्यू बचपन में ही हो गई थी। भीमराव वर्ष 1947 के आसपास बाबासाहेब डायबिटीज औऱ ब्लड प्रेशर के शिकार थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने पहली पत्नी के मृत्यु के कई वर्षो के बाद उनकी चिकित्सा करने वाली डॉक्टर सविता से ही शादी कर ली थी।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –