आज का हमारा यह आर्टिकल भीम और हिडिंबा के विवाह से सम्बन्धित है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि भीम ने हिडिंबा के साथ कौन सा विवाह किया था?
भीम ने हिडिंबा के साथ कौन सा विवाह किया था?
पाचों पांड्वो में भीम की शादी सबसे पहले हुई थी। भीम की कुल तीन शादियाँ हुई थी पहली हिडिंबा से, दूसरी द्रोपती तथा तीसरी बलन्धरा से। हिडिंबा भीम से शादी करना चाहती थी, हिडिम्ब हिडिंबा का भाई था जिसका वध भीम द्वारा किया गया था। भीम के द्वारा जब हिडिम्ब का वध हो चुका था तो द्रोपती के कहने पर सभी भाई वहां से जाने लगे और उनके पीछे पीछे हिडिंबा भी जाने लगी। तभी द्रोपती ने उससे पूछा की वो उनका पीछा क्यों कर रही है तो उसने जवाब दिया की वो भीम को अपना पति मान चुकी है वो जहा भी रहेंगे में वही रहूंगी, फिर युधिष्ठिर ने इस बात को समझा और भीम को हिडिंबा से विवाह कर लेने को कहा इस प्रकार भीम व हिडिम्बा का गंर्धव विवाह हो गया।
गंर्धव विवाह में वर-वधू को अपने माता पिता की अनुमति नही लेनी होती है। युवक युवती के राजी होने पर किसी श्रोत्रिय के घर से लाई गयी अग्नि के द्वारा हवन करने के बाद हवन कुंड के तीन फेरे लेने से यह विवाह सम्पन्न हो जाता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- पांडवों ने अपना अज्ञातवास कहां बिताया था?
- यदा यदा ही धर्मस्य श्लोक का हिंदी अर्थ
- धर्मो रक्षति रक्षितः कहाँ से लिया गया है एवं इसका अर्थ क्या है?
- भगवत गीता में कुल कितने श्लोक हैं?