ब्रह्म योनि हिल बिहार के किस जिले में स्थित है?

ब्रह्म योनि हिल बिहार के किस जिले में स्थित है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

नमस्कार दोस्तों ! आज आप जानना चाहते हैं कि ब्रह्म योनि हिल बिहार के किस जिले में स्थित है तो इस प्रश्न के उत्तर की तलाश में हम आपकी पूरी तरह से मदद करने वाले है ।

ब्रह्म योनि हिल बिहार के किस जिले में स्थित है?

ब्रह्म योनि हिल बिहार के गया जिले में स्थित है। ब्रह्म योनि का इतिहास गया जिले के अलावा हिन्दू धर्म में भी बहुत महत्व रखता है, हिन्दू धर्म का धार्मिक स्थल गया ब्रह्म योनि के बिना अधूरा है। ब्रह्म योनि की छोटी पर अष्टभुजा मंदिर है यहाँ से फल्गु नदी भी बहती है। माता सीता ने दशरथ जी के पिंड दान के समय फल्गु नदी, गाय, अक्षयवट वटवृक्ष को साक्षी माना था। यह स्थान गया का मुख्य पर्यटन स्थल है जो प्राक्रतिक सोंदर्य की निशानी है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हिन्दू धर्म के साथ साथ बोद्ध धर्म में भी गया का बहुत ही महत्व है। जो पटना से 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। गया से 35 किलोमीटर दूर प्राचीन शिव मंदिर है जहा सैकड़ो श्रद्धालु बाबा बालेश्वरनाथ के दर्शन के लिए आते हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment