आज आप जानेंगे कि चार चाँद लगाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है? हम हमारे दैनिक जीवन में कई बार मुहावरों का उपयोग करते हैं तथा यह हमारे जीवन का हिस्सा है इसीलिए स्कूल में भी इन्हें सिखाया जाता है तथा परीक्षा में भी मुहावरों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते आ रहें हैं। आज हम आपको बताएँगे कि चार चाँद लगाना मुहावरे का क्या अर्थ होता है?
चार चाँद लगाना मुहावरे का अर्थ – Chaar Chaand Lagana Muhavre Ka Arth
चार गुना शोभा देना, चौगुनी ख़ुशी होना, आनन्द का चार गुना बड़ जाना ।
चार चाँद लगाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
- स्कूल में बच्चो के अभिनय ने कार्यक्रम पर चार चाँद लगा दिए।
- आयुषी के झुमके ने उसकी सुन्दरता पर चार चाँद लगा दिए।
- हीरे ने सोने के मुकुट में चार चाँद लगा दिए।
- हसीना की आँखों में काजल लगाने से उसकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है ।
- इंद्रधनुष बनने पर नीले आसमान में चार चाँद लग गये ।
- अगर तुम पीले रंग का शर्ट पहनते तो तुम्हारी सुन्दरता पर चार चाँद लग जाते ।
- राहुल को उसके पिताजी ने उसकी बर्थडे पार्टी में बाईक गिफ्ट कर पार्टी में चार चाँद लगा दिए ।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –