छोटे भाई की पत्नी को क्या कहते है

छोटे भाई की पत्नी को क्या कहते है

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

अगर आप नही जानते हैं कि छोटे भाई की पत्नी को क्या कहते है तो इस आर्टिकल में आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।

छोटे भाई की पत्नी को क्या कहते है?

एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई की पत्नी को बहु कह कर पुकार सकता है या फिर वह अपने छोटे भाई की पत्नी को नाम से भी पुकार सकता हैं। यह रिश्ता जेठ-बहू का रिश्ता कहलाता है।

छोटा भाई अपने बड़े भाई की पत्नी को भाभी कह कर पुकारता है। पर एक बहन चाहे वो छोटी हो या बड़ी उसे अपने छोटे भाई या बड़े भाई की पत्नी को केवल भाभी कहना होता है। यह रिश्ता ननद भाभी का होता है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि पति के छोटे भाई की पत्नी को देवरानी कहा जाता है। भारत में संयुक्त परिवार ज्यादा होते हैं जिस कारण रिश्ते भी अधिक होते हैं और हमे इस बात का ध्यान रखना होता हैं कि किसे क्या कह कर पुकारना है। अधिकतर लोग अधिक रिश्ते होने की वजह है भ्रमित हो जाते हैं कि किसे क्या कह कर पुकारना है यह आम बात है। आप घर के बड़ो की इस समस्या में मदद ले सकते हैं क्योकि उन्हें अच्छे से पता होता है कि किसे किस नाम से पुकारना है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment