सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

सिगरेट पीने को धूम्रपान भी बोला जाता है। हम जानते हैं की धूम्रपान सेहत के लिए कितना ज़्यादा हानिकारक होता है फिर भी कुछ लोग धूम्रपान करना पसंद करते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि धूम्रपान करने से तनाव कम होता है। सिगरेट की बात की जाये तो इसका विकास 1750 से 1800 ईस्वी के बीच हुआ था। पहले के समय में सिगरेट बनाने की मशीन एक मिनट में केवल 200 सिगरेट बनती थी परन्तु आज के समय में जिस मशीन का उपयोग किया जाता है वह एक मिनट में 9000 सिगरेट बनाती है। आज हम जानेंगे की सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?

सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं ?

सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है। इसके अलावा लोग इसे बीड़ी, सुट्टा आदि भी कहते हैं।

सिगरेट पीने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वर्तमान समय की बात की जाए तो लगभग 100 करोड़ लोग धूम्रपान करते हैं। सिगरेट में तम्बाकू का इस्तेमाल होता है। तम्बाकू का किसी प्रकार का सेवन करने से 40 प्रकार के कैंसर होते हैं जिनमे मुँह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, पेट का कैंसर, ब्रेन ट्यूमर आदि जानलेवा कैंसर शामिल हैं।

स्वास्थ्य के लिए सिगरेट हानिकारक क्यों है ?

सिगरेट बनाते समय जिस तम्बाकू का इस्तेमाल किया जाता है उसमे 44 प्रकार के केमिकल पाए जाते हैं जो की मुँह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर आदि करते है। इससे जुड़ी दूसरी हानिकारक बातों से आपको निम्नलिखित रूप से हम अवगत कराते हैं :-

1. धूम्रपान से श्वसन नली खराब होती है

जैसे की हमने ऊपर बताया है की सिगरेट में जो तम्बाकू होता है उसमे 44 प्रकार के केमिकल होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। सिगरेट के धुवे के जब लोग अंदर लेते हैं तो यह सीधे फेफड़ों में जाता है। फेफड़ों में धुआँ जाने के कारण फेफड़ा ब्लॉक हो सकता है, फेफड़े का कैंसर हो सकता है, पुरे फेफड़ा कला पड़ सकता है आदि समस्याएं मानव शरीर में हो सकती हैं। जो लोग नियमित रूप से स्मोकिंग करते हैं उनके बच्चों में भी कफ, खांसी, अस्थमा, निमोनिया आदि का खतरा बना रहता है।

2. धूम्रपान से हृदय सिस्टम खराब होता है

सिगरेट पीने वाले लोगों में हृदय रोग होने का खतरा बहुत ज़्यादा होता है। धूम्रपान करने से हृदय में ब्लड क्लॉट्स बनने की संभावना होती है जिससे स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा इससे ब्लड प्रेशर का भी खतरा बना रहता है। धूम्रपान करने से रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता और ब्लड सर्क्युलेशन में भी दिक्क्त आती है।

3. धूम्रपान से स्किन, बालों और नाखूनों को खतरा होता है

धूम्रपान करने से स्किन कैंसर का खतरा होता है। यह स्किन को पूरी तरह खराब कर सकता है। इसके अलावा यह नाखूनों में फंगल नेल इन्फेक्शन के भी खतरे बढ़ा देता है। यह बालों के लिए भी बहुत हानिकारक होता है क्योंकि इसमें निकोटिन होता है। निकोटिन बालों की समस्याओं के लिए उत्तरदायी है जिसमे बालों का झड़ना, गंजा हो जाना आदि शामिल है।

4. धूम्रपान पाचन शक्ति खराब करता है

धूम्रपान करने से पैनक्रिएटिक कैंसर और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा होता है जो कि पाचनशक्ति पर हानि होने से होता है। इससे मुँह और गले के कैंसर का भी खतरा होता है। यह शरीर में इन्सुलिन के स्तर को भी कम कर देता है।

5. धूम्रपान से सेक्स लाइफ खराब हो जाती है

धूम्रपान से सेक्स हार्मोन लेवल कम हो जाता है। इससे सेक्सुअल परफॉरमेंस पर भी फर्क पड़ता है। सिगरेट पीने पर तम्बाकू में मौजूद निकोटिन जेनेटिक एरिया में ब्लड के प्रवाह को रोक देता है और इससे रिप्रोडक्शन सिस्टम भी खराब होने की संभावना होती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment