सीटी स्कैन कितने रुपए में होता है?

सीटी स्कैन कितने रुपए में होता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

क्या आप जानना चाहते है कि सीटी स्कैन कितने रुपए में होता है तो इस लेख की मदद से आप यह आसानी से जान सकेंगे।

सीटी स्कैन कितने रुपए में होता है?

कंप्यूटेड टोमोग्राफ़ी (सीटी) स्कैन मेजर बीमारियों में किया जाता है इसमें सॉफ्ट टिश्यूज, ब्लड वेसल्स या बोन्स की डिटेल स्टडी की जाती है। सीटी स्कैन अलग-अलग प्रकार के होते हैं या इस बात पर निर्भर करता है कि आपको क्या बीमारी है इसमें किसी प्रकार का दर्द नही होता है, यह आधुनिक तकनीक जिसमे मरीज को एक मशीन के अंदर लेटा दिया जाता है और इस प्रक्रिया को पूरा होने में 30 मिनट तक का समय लगता है। सीटी स्कैन और एम आर आई (MRI) एक ही है पर इनका उपयोग अलग अलग बीमारियों की जाँच के लिए किया जाता है।

MRI में जोड़ों, दिमाग, कलाई, टखने, छाती, हृदय, रक्त वाहिकाओं की जांच की जाती है तथा CT Scan मशीन से टूटी हड्डियों, ट्यूमर, कैंसर, इंटरनल ब्लीडिंग आदि की जाँच की जाती है।

स्कैन का प्रकारलागत
सीटी ब्रेन4000 से 6000 रु. 
सीटी चेस्ट5000 से 8000 रु. 
सीटी पेट7000 से 10000 रु. 
सीटी रीढ़9000 से 12000 रु. 
सीटी एंजियोग्राफी15000 से 20000 रु. 

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment