किसी भी देश में करेंसी उसके विकास का मुख्य आधार होती है। हर देश की करेंसी अलग अलग होती है उसी प्रकार भारत की करेंसी है रुपया। । एक रुपया में 100 पैसे होते हैं । रुपये का प्रतीक “₹” है । यह डिजाइन देवनागरी अक्षर “₹” (र) तथा लैटिन के बड़े “आर/R” अक्षर की तरह है जिसके उपर दोहरी क्षैतिज रेखा होती है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है?
भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है?
भारत में करेंसी नोट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जरी किये जाते है। भारत में नए नोट या सिक्के छापने का अधिकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधीन है। RBI एक रुपये के अलावा सभी नोट छाप सकती है तथा एक रुपये का नोट भारत सरकार की द्वारा छापा जाता है। जैसे जैसे देश के लोग शिक्षित और जागरूक होते जा रहे है वेसे ही डिजिटल पेमेंट का उपयोग करने लगे है। देश में आज कल DIGITAL पेमेंट की का चलन है परन्तु बहुत से लोग आज भी पेपर करेंसी का इस्तेमाल करते है। बाबासाहेब आम्बेडकर ने भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना में मुख्य भूमिका निभाई हैं। 1 अप्रैल सन् 1935 को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ऐक्ट 1934 लाया गया था।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –