मानव शरीर कई अंगो से बना हुआ है और हर अंग शरीर को सुचारू रू पसे काम करने में मदद करते हैं, किन्ही कारणों से यदि इन शरीर के अंगों में कुछ खराबी आ जाएं और वह सही से काम न करने तो व्यक्ति को कई तरह की बीमारियाँ हो सकती है और उसे अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंग दिमाग, ह्रदय, लीवर, किडनी, फेफड़े, आँख आदि सभी अत्यधिक संवेदनशील होते हैं और बेहद जरुरी भी इसीलिए व्यक्ति को इन्हें मजबूत और सुरक्षित रखने के हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। आज हम मानव शरीर में मौजूद किडनी से सम्बन्धित जानकारी साझा करने वाले हैं और और इस अंग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी देने वाले हैं, लोगों के मन में किडनी से सम्बन्धित कई प्रश्न आते हैं परन्तु इसमें सबसे ज्यादा यदि कोई प्रश्न आता है तो वह है की यदि व्यक्ति की दोनों किडनी खराब हो जाएँ तो वह कितने समय तक जीवित रह सकता है?
यह जानने से पहले हम किडनी को अच्छे से जान लेते हैं कि आखिर किडनी का कार्य क्या होता है और किडनी मानव शरीर के लिए इतनी महत्वपूर्ण क्यों हैं?
किडनी के कार्य और संरचना
किडनी जिसे गुर्दा तथा वृक्क भी कहा जाता है, हर मनुष्य में दो किडनी होती है, यह रीढ़ की हड्डी के दोनों तरफ नीचे की और पीछे की तरफ होती है। इसकी संरचना इंसान की मुट्ठी के समान होती है तथा इसका वजन 142 ग्राम होता है, हर व्यक्ति में यह वजन अलग हो सकता है। किडनी के कई कार्य होते हैं यह शरीर में खनिजों के संतुलन को बनाए रखती है, हानिकारक पदार्थ को मूत्र के माध्यम से शरीर से बाहर करती है, कई हार्मोन्स का स्त्राव करती है, जल और इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बनाएं रखती है, यह रक्त का शुद्धिकरण भी करती है, अम्ल एवं क्षार का संतुलन भी बनाएं रखती है।
यदि किडनी सही से काम न करें तो व्यक्ति को कई तरह की बीमारियाँ हो जाती हैं, क्योकि यही खराब और अनावश्यक पदार्थो को बाहर करती है, किडनी कई कारणों से खराब हो सकती है जैसे संक्रमण, दवाईयों का उपयोग, चौट, डिहाइड्रेशन, नशा आदि। यदि समय रहते किडनी की समस्या का पता लग जाएँ तो डॉक्टर्स की सलाह से गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। व्यक्ति के शरीर में दो किडनी होती है और यदि किन्ही कारणों से दोनों किडनी खराब हो जाएँ तो व्यक्ति की मौत हो जाती है। व्यक्ति एक किडनी पर भी जीवन व्यक्ति कर सकता है तथा किडनी ट्रांसप्लांट भी एक उपचार है पर यह हर किसी के लिए सम्भवन नहीं है। अब सवाल आता है कि यदि व्यक्ति की दोनों किडनी खराब हो जाएँ तो वह कितने तक जीवित रह सकता है?
दोनों किडनी खराब होने पर कितने दिन तक जिन्दा रहा जा सकता है?
डॉक्टर्स के अनुसार किसी भी व्यक्ति का दोनों किडनी के खराब हो जाने के बाद लम्बे समय तक जीवित रहना सम्भव नहीं है, अगर व्यक्ति डॉक्टर के सम्पर्क में रहें और उनके बताए अनुसार मेडिकल ट्रीटमेंट ले तो मरीज कई सालों तक जीवित रह सकता है। किडनी के खराब होने के बाद व्यक्ति को डायलिसिस की जरूरत होती है, जो मरीज समय पर डायलिसिस करवाता है वह 10 साल तक जीवित रह सकता है और यदि व्यक्ति की दिनचर्या खानापान, घर का माहौल अनुकूल है तो वह 25 तक भी आसानी से जीवित रह सकता है पर उसे डायलिसिस के भरोसे रहना होता है।
क्या होता डायलिसिस?
यह रक्त शोधन की विधि है जिसके द्वारा रक्त में उपस्थित अनावश्यक पदार्थो को बाहर किया जाता है, डायलिसिस के दौरान व्यक्ति के हाथ में सुई लगाई जाती है और शरीर की गंदगी को बाहर किया जाता है यह पुरे 5 घंटे की प्रक्रिया है जिसे हफ्ते में तीन बार या उससे ज्यादा बार दोहराना पड़ता है। भारत में डायलिसिस का खर्च 4000 रूपये होता है तथा यह अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है जिस कारण इसकी कीमत में परिवर्तन आ सकता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- शरीर में किडनी कहां होती है?
- किडनी का वजन कितना होता है?
- जानिए कहा पाया जाता है बोन मेरो?
- टीबी के मरीज को दही खाना चाहिए या नहीं?